किच्छा। मुरादाबाद में भाई के संस्कार में शामिल होने जा रहे पिथौरागढ़ के छह लोगों की कार शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे सितारगंज रोड पर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में 32 वर्षीय बबीता की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।
भाई के संस्कार में शामिल होने जा रही थी बबीता
पिथौरागढ़ के गांव धनौड़ा निवासी विजेन्द्र पटियाल और उनकी पत्नी बबीता, गांव बड्डा निवासी भुवन चंद्र और उनकी पत्नी चंद्रकला चौसाली, भिड निवासी अशोक लाल शाह और पिथौरागढ़ निवासी मोहन शुक्रवार तड़के मुरादाबाद के लिए रवाना हुए थे। बबीता के मुरादाबाद में रहने वाले भाई की गुरुवार रात हादसे में मौत हो गई थी। उसी के संस्कार में शामिल होने के लिए सभी लोग मुरादाबाद जा रहे थे।
अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी
सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सितारगंज रोड पर शंकर फार्म के पास तेज रफ्तार में चल रही कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार विजेंद्र पटियाल चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के स्थान पर सड़क पर मोड़ था, जहां तेज गति के कारण वाहन संतुलन बिगड़ने से सीधे नहर में जा गिरा।
ग्रामीणों और पुलिस ने बचाई जान
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलभट्टा पुलिस को सूचना दी और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को निजी वाहनों से सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बबीता को मृत घोषित कर दिया।
घायलों का इलाज जारी, बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़
पांचों घायलों का इलाज चल रहा है। बबीता की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया। बबीता के दो छोटे बच्चे हैं—पांच साल का बेटा और नर्सरी में पढ़ने वाली बेटी। दुखद बात यह है कि बबीता अपने भाई के संस्कार में तो नहीं पहुंच सकी, लेकिन रास्ते में खुद काल का ग्रास बन गई।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की गति तेज होने के कारण मोड़ पर वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधे नहर में जा गिरा। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच जारी है और घायलों का उपचार करवाया जा रहा है।
