जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत रानीखेत का मामला, पुलिस ने चारों को मुरादाबाद में एक ट्रेन में खोज निकाला
अल्मोड़ा। जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत से नौवीं में पढ़ने चार छात्र रात में अचानक गायब हो गए। सुबह प्रार्थनास्थल पर हाजिरी के दौरान विद्यालय प्रबंधन को इसकी सूचना मिली तो अफरातफरी मच गई। हालांकि पुलिस ने चारों को मुरादाबाद में एक ट्रेन में खोज निकाला। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि चारों अपने साथियों की धमकी से डरकर अपने घर बठिंडा, पंजाब के लिए निकल गए थे।
स्कूल प्रबंधन के मुताबिक चारों छात्रों का अपने ही स्कूल के साथियों से विवाद हो गया था। साथियों ने उन्हें पीटने की धमकी दी थी। इससे डरकर चारों बृहस्पतिवार रात अचानक विद्यालय के हॉस्टल से गायब हो गए। इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। शुक्रवार की सुबह प्रार्थनास्थल पर हाजिरी के दौरान चारों के गायब होने की जानकारी मिली। खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने टीम का गठन कर छात्रों की खोजबीन शुरू की। शुक्रवार दिन में ही चारों मुरादाबाद में खोज लिया गया। शनिवार को विद्यालय प्रबंधन ने धमकी देने वाले छात्रों के परिजनों को बुलाकर उन्हें चेतावनी दी है।
छात्रों तक ऐसे पहुंची पुलिस
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से पुलिस टीम को चारों छात्रों के रात 11 बजे टैक्सी बुक करने की जानकारी मिली। पूछताछ में पता चल गया कि रात में किसकी टैक्सी बुक की गई थी। पुलिस जब टैक्सी चालक तक पहुंची तो छात्रों को काठगोदाम तक छोड़ने की बात सामने आई। यहां से संपर्क क्रांति में सवार होने की बात पता चली। इसके बाद रामपुर और मुरादाबाद जीआरपी और आरपीएफ से संपर्क कर इस मामले की जानकारी दी गई। आरपीएफ ने मुरादाबाद में चारों को ट्रेन से उतारकर चौकी में बैठा लिया। इसके बाद अल्मोड़ा पुलिस और विद्यालय की टीम वहां पहुंची और छात्रों को ताड़ीखेत ले आई।
दोस्तों की धमकी की डर से रात में हॉस्टल से भागे नौवीं में पढ़ने चार छात्र, सुबह छात्र गायब होने से हड़कंप
By
Posted on