हल्द्वानी
हल्द्वानी: प्राचीन श्री शिव मंदिर सेवा समिति ने राम बारात की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
हल्द्वानी। प्राचीन श्री शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित होने वाली भव्य राम बारात की तैयारियां जोरों पर हैं। समिति पदाधिकारियों ने मंगलवार को मीरामार्ग, सदर बाजार, पटेल चौक सहित विभिन्न बाजार क्षेत्रों में पहुंचकर दुकानदारों और आमजन को निमंत्रण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता और कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा ने बताया कि राम बारात को सामाजिक सौहार्द और भव्य आयोजन का प्रतीक बनाने के लिए सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।

मीडिया प्रभारी हेमन्त साहू और अमित आशवनी ने कहा कि बारात की भव्यता और आकर्षण को बढ़ाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में साज-सज्जा से लेकर शोभायात्रा तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि आयोजन यादगार बन सके।
निमंत्रण पत्र वितरण के दौरान संरक्षक रूपेन्द्र नागर, सुनील गुप्ता, शिव कपूर, राजेश साहू, पदम पाल, अखिलेश पाल, अनूप टंडन, राजू जायसवाल, धर्मेन्द्र साहू, अशोक सिंधी, पूरन सागर, प्रदीप कक्कड़ सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से लोगों को राम बारात में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। समिति का कहना है कि राम बारात न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगी, बल्कि यह समाज को एकजुट करने का भी अवसर बनेगी।

