हीलिंग होम वैली चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया एक दिवसीय शिविर का आयोजन
धानाचूली (नैनीताल)। जिले के धारी विकास खण्ड के गुनियालेख में एक दिवसीय स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया । जिस में कई दर्जन लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया । यह शिविर हीलिंग होम वैली चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया।
गुनियालेख में हीलिंग होम वैली चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस निःशुल्क कैम्प में दिल्ली से आये चिकित्सको द्वारा नशों के दर्द की जांच व दवाइयां वितरित की। कैम्प में लगभग 53 लोगों की जांच की गई। जोड़ो में और नशों के इलाज के लिए डॉ अश्विनी कुमार सैनी ने लोगों को कई सुझाव दिये। अपने खान पान में सावधानी रखने के लिए भी कहा।
वही जिला पंचायत सदस्य सागर पांडे ने ट्रस्ट से आये हुए शेली मैडम और जगदीश को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिनकी वजह से कई जोड़ो के दर्द के और नशों के दर्द से पीड़ित लोगों का इलाज गांव में ही हो सका। डॉ अश्विनी कुमार सैनी ने कई लोगों का गंदा खून निकाल कर आपरेशन भी किया। जिनसे कई लोगों को राहत मिली। कैम्प में सहयोग देने के लिए गिरीश चन्द्र बेलवाल, रमेश मेजर, नीरज कुमार, जीवन पोड़ियाल, कैलाश चन्द्र शर्मा, लीलावती देवी, इंद्रा देवी आदि लोग उपस्थित रहे।