भाई के साथ लाइसेंसी रिवॉल्वर सही कराने गन हाउस आया था युवक
रुद्रपुर। भाई के साथ लाइसेंसी रिवॉल्वर सही कराने आए एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, रिवॉल्वर सही करने के दौरान गन हाउस के कर्मचारी से गलती से ट्रिगर दब गया, जिससे गोली चल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार, शक्ति विहार निवासी अनिल उर्फ भानु शर्मा (35) पुत्र देव शर्मा कार को खरीदने-बेचने का काम करता था। शुक्रवार को अनिल बड़े भाई सचिन शर्मा और अपने एक दोस्त के साथ काशीपुर हाईवे पर एक गन हाउस में आया था। यहां सचिन ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर सही करने के लिए दुकान में मौजूद कर्मचारी को दी। इसी दौरान कर्मचारी से गलती से ट्रिगर दब गया और गोली सामने खड़े अनिल के सीने के नीचे जा लगी। इसके बाद उसका भाई सचिन और दोस्त उसे काशीपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि गोली अनिल के दिल से गुजर कर बाहर निकल गई थी।
रुदपुर में गन हाउस के कर्मचारी से गलती से ट्रिगर दबने से चली गोली, एक युवक की मौत
By
Posted on