चोरी का सारा सामान बरामद, चोर पहुँचे सलाखों के अंदर
गुप्ता दम्पति ने मुक्तेश्वर पुलिस को कहा थैक्यू, जताया आभार
धानाचूली (नैनीताल) मुक्तेश्वर थाना अंतर्गत सरना में गुप्ता परिवार के यहाँ हुई चोरी का मुक्तेश्वर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सरना गाँव के ही दो जबकि एक भवाली निवासी चोरो को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही पुलिस की आगे की कार्यवाही गतिमान है।
मुक्तेश्वर पुलिस के अनुसार करीब तीन महीने पहले से रजनी गुप्ता के दो भवनों में से धीरे धीरे चोरो ने लाखों का फनीर्चर के साथ गद्दे, गीजर आदि साफ कर दिया था। जिसका पता भवन मालिक को 7 सितम्बर को चला। वही उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस को मिली तहरीर के आधार पर उन्होंने जांच शुरू कर दी। वही सरना निवासी मनोज कुमार(21) पुत्र श्यामसुंदर निवासी सरना मुक्तेश्वर, मुकेश कुमार सरना मुक्तेश्वर और चेतन आर्य पुत्र जगदीश चंद्र निवासी भवाली को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। उधर जीपी गुप्ता व उनकी पत्नी द्वारा 05 बेड, 2 फ्रिज ,2 गीजर, 5 गद्दे ,2 डाइनिंग टेबल, 10 कुर्सी, 1 सोफा सेट, 13 पर्दे, 1 राउंड टेबल, 3 साइड टेबल व किचन के बर्तन चोरी की शिनाख्त की।
वही तहरीर के आधार पर थाना मुक्तेश्वर में इन तीनो युवकों के ख़िलाफ बीएनएस की धारा 305/324(4)/351 मुकदमा दर्ज गया गया।
जांच अधिकारी एसआई अरुण राणा ने बताया इन युवकों ने जुलाई से चोरी करनी शुरू कर दी। इस चोरी के माल को भवाली में किसी व्यक्ति को करीब एक लाख में बेच चुके थे। जांच में पिकप वाहन को भी सीज कर तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी ने बताया तहरीर मिलते ही उन्होंने जांच शरू कर दी। उन्होंने एसआई अरुण राणा धारी के साथ पूरी पुलिस टीम को बधाई दी है।
उधर पीड़ित गुप्ता दम्पति ने मुक्तेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त करते धन्यवाद दिया है। पुलिस ने उनके सामान को बरामद कर तीनो चोरो को गिरफ्तार किया। जिससे उनका नैनीताल पुलिस पर विश्वास बढ़ा है।