देहरादून। लंबित मांगों के लिए आंदोलित शिक्षकों की सोमवार को शिक्षा निदेशालय पर तालाबंदी पर टकराव के आसार बन रहे है। जहां राजकीय शिक्षक संघ ने तालाबंदी की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए शिक्षकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिक्षा निदेशालय पहुंचने की अपील की है। वहीं, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने पुलिस-प्रशासन से निदेशालय में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने को अनुरोध किया है। पुलिस सुबह से ही निदेशालय में तैनात हो जाएगी।
प्रमोशन, अंतरमंडलीय तबादले, चयन-प्रोन्नत वेतनमान पर एक इंक्रीमेंट, 5400 ग्रेड पे वालों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा समेत 33 मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ 27 सितंबर से आंदोलित है।
एक महीने से ज्यादा अवधि तक चले चरणबद्ध आंदोलन के बाद अब तक एक मांग पर कार्यवाही हो गई है। जबकि बाकी 32 लंबित हैं। शिक्षकों ने तालाबंदी को ऐलान 30 अक्टूबर को ही कर दिया था। हालांकि तालाबंदी रोकने के लिए बीते रोज अपर सचिव योगेंद्र यादव के निर्देश पर एडी-माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने संघ पदाधिकारियों के साथ वार्ता भी की थी। लेकिन वार्ता बेनतीजा रही। प्रदेश के शिक्षक मांगों को लेकर आक्रोशित हैं।
लंबित मांगों के लिए आंदोलित शिक्षक आज शिक्षा निदेशालय पर करेंगे तालाबंदी
By
Posted on