देहरादून में गैंगस्टर ने सरकारी जमीन कब्जा कर बनाई थी कोठी
देहरादून। गैंगस्टर अतीक अहमद के मेहूंवाला क्षेत्र के तुंतोवाला स्थित कोठी को ध्वस्त कर दिया। गैंगस्टर अभी सुद्धोवाला जेल में बंद है। उसकी एक बीघा सरकारी जमीन पर कोठी बनी थी। जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
शनिवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन और नगर निगम की टीमें अतीक की कोठी तक पहुंचीं। घर में अतीक की पत्नी के अलावा किरायेदार भी थे। घर में जरूरतभर का सामान था। पुलिस के साथ जेसीबी देखकर अतीक के परिजनों ने आधे घंटे में घर खाली कर दिया। इसके बाद टीम ने मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की और शाम सवा सात बजे तक पूरा मकान ढहा दिया गया। डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गैंगस्टर अतीक पर जमीन धोखाधड़ी के चार मुकदमे दर्ज हैं।
उत्तराखंड के अतीक की दो करोड़ की कोठी पर चली जेसीबी
By
Posted on