उधमसिंह नगर
किच्छा मर्डर: इंटर्नशिप छात्रा की गला दबाकर हत्या, शव नहर किनारे फेंका; मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार
ऊधम सिंह नगर के किच्छा में किराएदार सृष्टि शर्मा (23) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोप मकान मालिक के बेटों पर है। पुलिस ने एक आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है। पढ़ें पूरा सनसनीखेज मामला।
किच्छा: ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। लालपुर में किराए पर रहने वाली 23 वर्षीय इंटर्नशिप छात्रा सृष्टि शर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मकान मालिक कामेश्वर सिंह के बेटों, अमित और सुमित पर है। मंगलवार देर रात घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने युवती का शव नहर किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने एक आरोपी अमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी सुमित फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
जबरदस्ती का विरोध करने पर हुई हत्या
एसपी सिटी रुद्रपुर, उत्तम सिंह नेगी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी सृष्टि शर्मा महिंद्रा एंड महिंद्रा में छह महीने की इंटर्नशिप के बाद प्रमाण पत्र लेने किच्छा आई हुई थी। मंगलवार दोपहर वह अपने कमरे पर लौट आई। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी अमित सिंह ने खुलासा किया कि उसने सृष्टि के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब सृष्टि जोर से चिल्लाने लगी, तो उसे चुप कराने के लिए सुमित ने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
शक से बचने के लिए भेजा मां को फ़र्ज़ी मैसेज
मंगलवार शाम जब सृष्टि की मां मीनू ने उसे लगातार फोन किया तो जवाब नहीं मिला। शक होने पर उन्होंने नोएडा से अपने भतीजे अमृत कुमार के ज़रिए मकान मालिक के बेटे अमित सिंह से संपर्क किया। अमित ने कई बार फोन नहीं उठाया, जिससे शक गहरा गया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि अमित ने सृष्टि के मोबाइल का फिंगर लॉक उसकी फिंगर लगाकर खोला और मां को मैसेज भेजा कि वह अस्पताल में है और बाद में बात करेगी। इस फ़र्ज़ी मैसेज से पुलिस का शक यकीन में बदल गया।
शव फेंकते हुए कैमरे में कैद हुए आरोपी
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस को अमित सिंह पर शुरू से ही शक था क्योंकि वह घटना की रात घर के अंदर-बाहर घूमता दिखाई दिया। रात 12:07 मिनट पर अमित और सुमित एक चादर में कुछ लपेटकर ले जाते दिखाई दिए, जिससे साफ़ हो गया कि उन्होंने शव ठिकाने लगाया है। पुलिस ने आरोपी अमित की निशानदेही पर सृष्टि का शव नहर किनारे से बरामद कर लिया है। पुलिस अब दूसरे फरार आरोपी सुमित की तलाश में जुटी है। इस मामले ने एक बार फिर किराएदारों, खासकर युवतियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
