डामरीकरण शुरू होने पर विधायक कैड़ा का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
धानाचूली। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने स्यूड़ा से कौन्ता हरीशताल मोटर मार्ग में डामरीकरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। वही डामरीकरण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों का काफी उत्साह है।
रविवार को डामरीकरण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर बोलते विधायक कैड़ा ने कहा मामला कोर्ट में होने के बाद टेंडर खोलने को लेकर उच्च न्यायालय ने आदेश कर दिया था, वही सुप्रीम कोर्ट से भी इसकी अनुमति मिल गई थी । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्यूड़ा से कौन्ता, पटरानी,ककोड, हरीशताल -ल्वाड डोबा तक 37 किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य चार साल पहले हो चुका था। विधायक कैड़ा ने कहा उक्त मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए धन स्वीकृत हुआ विभाग द्वारा निविदा डाली गई पर ठेकेदारो की आपसी लड़ाई के बाद मोटर मार्ग का तीन साल पुर्व टेंडर होने के बाद भी आज तक डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाया था । वही हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी दो ठेकेदारों की आपसी लड़ाई के बाद 10 गाँव की जनता की उपेक्षा की जा रही थी। डामरीकरण नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था।
विधायक कैड़ा ने बताया विधानसभा सत्र के दौरान उनके द्वारा लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व ग्राम विकास सचिव उदय राज से स्युडा से कौन्ता -हरीशताल मोटर पर डामरीकरण कार्य प्रारम्भ करने के लिए अावश्यक कार्यवाही करने मांग की। विधायक कैड़ा ने कहा उक्त मोटर मार्ग पर डामरीकरण होने से नैनीताल व भीमताल की तर्ज पर लोहाखाम ताल व हरीशताल क्षेत्र की झीलों के होने से पर्यटन के क्षेत्र में अब विकास होने के साथ रोजगार के भी अवसर मिलगे।साथ ही इन झीलों का भी सौन्दर्यकरण करने में आसानी होगी। विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,सांसद अजय भट्ट, ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप मटियाली, प्रधान डीकर सिंह मेवाड़ी, प्रधान दयाकिसन, मोहन सिंह बबियाडी, मोहन बिष्ट, डुंगर ढ़ोलगाई, ललित भट्ट, अंजू देवी, नवीन सम्मल, दिनेश बिष्ट, बीडीसी बिशन परगाई, तेज सिंह चिलवाल, जमन सिंह चिलवाल, दीवान राम, प्रताप सम्मल, बालम सम्मल, सुरेश सिंह मेवाड़ी,आदि मौजूद रहे।