मलबा आने से बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे कई जगह बंद, फंसे यात्री
हल्द्वानी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में गरज- के साथ तीव्र वर्षा होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बौछारों के एक से दो दौर हो सकते हैं।
वहीं, रुद्रप्रयाग जनपद में सोमवार सुबह तेज बारिश हुई। जिस कारण बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ एवं जवाल्पा पैलेस के समीप अवरूद्ध हो गया है। केदारनाथ हाईवे भटवाड़ी सैण, चंद्रापुरी के समीप, बांसवाड़ा के पास यातायात हेतु अवरुद्ध चल रहा है। मार्ग खुलवाने की कार्यवाही गतिमान है। लगातार हो रही बारिश के चलते रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर गया है।
चमोली में रुद्रप्रयाग-कर्णप्रयाग के मध्य राजमार्ग पर कमेडा में मलबा आने से भारी नुकसान हुआ है। कमेडा में लगभग 200 मीटर हाईवे भूस्खलन से साफ हो गया है। गौचर भट्टनगर में भी रेलवे की पार्किंग का पुस्ता टूटने से साकेतनगर में पार्किंग में खड़े पांच वाहन मलबे में दब गए हैं। बदरीनाथ हाईवे छिनका में बंद पड़ा हुआ है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार वर्षा हो रही है। वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार की रात से नहीं खुला है।राजमार्ग डाबरकोट और अन्य स्थानों पर अवरुद्ध है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कई स्थानों पर पत्थर और मलबा आया है। वाहनों की आवाजाही जोखिम में हो रही है। जिले के 50 से अधिक संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं।
गरज-चमक के साथ सोमवार को तीव्र वर्षा का यलो अलर्ट
By
Posted on