पिथौरागढ़: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का पिथौरागढ़ में भव्य स्वागत किया गया। 16 से 19 नवंबर तक अपने प्रवास पर पहुंचे भागवत ने शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार मुवानी में शेर सिंह कार्की की समाधि स्थल पर चंदन का पौधा लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
स्कूली बच्चों के बैंड परेड से स्वागत के बाद भागवत ने नव निर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने पलायन रोकने के लिए खेती को बढ़ावा देने और शिक्षा को समाज सेवा से जोड़ने पर जोर दिया। भागवत ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के बाद उसे दूसरों की सेवा में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा, “कालांतर में बड़े-बड़े ऋषि और अनपढ़ लोगों ने महान कार्य किए हैं। यदि वो ज्यादा पढ़े लिखे होते तो कितना और पुण्य और महान कार्य करते।”
भागवत ने कहा कि अच्छी शिक्षा लेकर समाज में उसका प्रसार करना चाहिए। विद्या का उपयोग दूसरों को अपनी शिक्षा बांटने और उस शिक्षा से कमाए धन को दान करने में करना चाहिए। इस दौरान पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी मौजूद रहे। कुलपति ओम प्रकाश सिंह नेगी ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती के योगदान पर प्रकाश डाला।
भागवत के इस दौरे को उत्तराखंड में शिक्षा और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
मोहन भागवत का पिथौरागढ़ में भव्य स्वागत, पलायन रोकने पर दिया जोर
By
Posted on