भारी बारिश के चलते जन जीवन हुआ अस्त -व्यस्त
पानी की सप्लाई पड़ी ठप, नदी नाले उफान पर
किसानों को फसल का नुकसान
धानाचूली(नैनीताल)। नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे में धारी और मुक्तेश्वर में भारी बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है ,वही नदी से लिफ्ट योजनाओं की पानी आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ गई। जबकि भारी बारिश के चलते किसानों को आलू व अन्य फसलों पर भारी नुकसान का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है।
जिला आपदा केंद्र नैनीताल से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक धारी में 60 एमएम जबकि मुक्तेश्वर में सबसे ज्यादा 60.3 एमएम रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है।
वही अन्य स्थानों में नैनीताल 54.30 हल्द्वानी 28, कुश्या कटोली 26.3, बेतालघाट 41, कालाढूंगी 25 जबकि सबसे कम रामनगर 13.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। इधर धारी और मुक्तेश्वर अधिक बारिश होने की वजह से बागवानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इधर सेव की फसल तैयार है, हवा व तेज बारिश की वजह से काफी फल पेड़ों से गिर गया है । वही आलू और गोभी की फसल के सड़ने की भी संभावना काफी बढ़ गई है। उधर नदी नाले उफान पर आ गए। स्थानीय प्रशासन ने नदी के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है। इधर कई जगहों पर मलवा आ गया है। कई किसानों के खेत की मेड टूट गए हैं। जिससे उन्हें फसल का भी नुकसान हुआ है। वही जिले में मलवा आ जाने से 21 सड़क मार्ग अवरुद्ध है, जिन्हें जेसीबी की मदद से खोला जा रहा है।
उधर उपजिलाधिकारी धारी योगेश सिंह मेहरा ने बताया कही-कही सड़को पर मलवा आने के साथ पेड़ टूटे है, जिन्हें हटा कर सड़क को सुचारू किया जा रहा है। अभी कही से किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना नही है। उन्होंने बताया कि आपदा टीम को अलर्ट पर रखा गया है किसी भी अप्रिय घटना के लिए निपटने के लिए प्रशासन व आपदा टीम तैयार है।समाचार लिखे जाने तक तेज बारिश जारी थी।