हल्द्वानी। नवाबी रोड अब ‘अटल पथ’ और नहर कवरिंग सड़क अब ‘गुरु गोलवलकर मार्ग’ के नाम से जानी जाएगी। इन दोनों मार्गों के नए नामों का गुरुवार को मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद संकेतक बोर्ड का अनावरण कर शुभारंभ किया।
उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश के कई शहरों में स्थानों और मार्गों के नाम बदले जा रहे हैं, जिसमें हल्द्वानी की नवाबी रोड और पनचक्की से डहरिया तक की नहर कवरिंग सड़क भी शामिल हैं। शासन स्तर से नवाबी रोड का नाम ‘अटल पथ’ और नहर कवरिंग रोड का नाम ‘गुरु गोलवलकर मार्ग’ निर्धारित किया गया है।
मेयर बिष्ट ने नामकरण के बाद कहा कि अब ये मार्ग नगर निगम के अभिलेखों में नए नामों से दर्ज किए जाएंगे। इसके साथ ही यहां रहने वाले लोगों का पता भी अब इन्हीं नामों से जाना जाएगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सहायक अभियंता नवल नौटियाल, सहायक लेखाकार गणेश भट्ट, निगम के अन्य कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कुल्यालपुरा में बनेगा सार्वजनिक शौचालय
नामकरण समारोह के दौरान कुल्यालपुरा चौराहे पर मौजूद महिलाओं ने मेयर से सार्वजनिक शौचालय की मांग की। उन्होंने बताया कि चौराहे के निकट व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के चलते दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है, लेकिन शौचालय की सुविधा न होने से परेशानी होती है। महिलाओं की मांग को गंभीरता से लेते हुए मेयर बिष्ट ने भूमि उपलब्ध होते ही जल्द शौचालय निर्माण का आश्वासन दिया।
