उत्तराखंड पुलिस
दिल्ली से गिरफ्तार नाइजीरियन साइबर ठग, उत्तराखंड एसटीएफ ने उजागर किया करोड़ों का अंतरराष्ट्रीय पार्सल फ्रॉड
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली से एक नाइजीरियन साइबर ठग को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपये के अंतरराष्ट्रीय पार्सल फ्रॉड का भंडाफोड़ किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम Colinus Ugochukwu Nwaemuka है, जो IMO State, नाइजीरिया का निवासी है। आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय नागरिकों को झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगे थे।
मामला जुलाई 2025 में सामने आया, जब देहरादून निवासी पीड़ित ने शिकायत दी कि फेसबुक पर एक महिला ने स्वयं को एम्स्टर्डम की एक बड़ी फार्मा कंपनी की सीनियर मैनेजर बताते हुए मित्रता की। बाद में नकली पार्सल भेजने के बहाने Flota Logistics के नाम पर कस्टम स्कैनिंग, गोल्ड लाइसेंस, करेंसी कन्वर्ज़न, जीएसटी, बीमा और क्लीयरेंस के नाम पर लगातार धनराशि मांगी गई। पीड़ित से ₹24,88,400 और फिर “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा” अधिकारी बनकर अतिरिक्त ₹4,10,250 वसूले गए। कुल ठगी राशि ₹28,98,650 रही।
एसटीएफ ने तकनीकी व डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर दिल्ली से दबोचा। उसके पास से 15 मोबाइल, 10 सिम कार्ड, 5 बैंक एटीएम कार्ड, 2 पासपोर्ट, लैपटॉप, पैन कार्ड और वाईफाई डोंगल बरामद हुए। जांच में पता चला कि आरोपी के बैंक खातों में कुछ ही महीनों में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है और उसके खिलाफ अन्य राज्यों में भी कई साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं।
एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत सिंह ने जनता से अपील की कि सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती न करें, फर्जी निवेश, इन्वेस्टमेंट स्कीम, ऑनलाइन जॉब ऑफर या कस्टमर केयर नंबर पर भरोसा न करें। किसी भी वित्तीय साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत 1930 पर संपर्क करें।
