देहरादून
देहरादून में ‘ऑपरेशन कालनेमि’: फर्जी दस्तावेज बनाने वाली बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, हिंदू युवक से की थी शादी
देहरादून पुलिस ने अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ा। एक ने ‘भूमि शर्मा’ बनकर बनाए थे फर्जी आधार-पैन कार्ड और हिंदू युवक से शादी की। विवरण पढ़ें।
देहरादून। देहरादून पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रहीं दो बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई में एक महिला को फर्जी दस्तावेज बनाने और अवैध रूप से रहने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई ऑपरेशन कालनेमि के तहत की है, जिसका उद्देश्य जनपद में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान करना है।
गिरफ्तार की गई अभियुक्ता, जिसकी पहचान बांग्लादेश में बबली खातून के रूप में हुई है, कोविड महामारी के दौरान अवैध रूप से सीमा पार करके भारत आई थी। भारत आने के बाद उसने खुद को ‘भूमि शर्मा’ नामक हिंदू महिला बताकर न केवल फर्जी आधार और पैन कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज बनवा लिए, बल्कि देहरादून में एक हिंदू युवक से विवाह भी कर लिया। पुलिस ने इस महिला के विरुद्ध फर्जी दस्तावेज बनाने और अवैध रूप से निवास करने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उन सभी लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने बबली खातून को ये फर्जी दस्तावेज बनाने में सहायता की थी।
हिरासत में ली गई दूसरी बांग्लादेशी महिला वर्ष 2023 में अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस कर भारत आई थी और यहाँ मजदूरी का कार्य कर रही थी। इस महिला को भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार जल्द ही बांग्लादेश डिपोर्ट (वापस) किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने साफ किया है कि किसी भी अवैध विदेशी नागरिक को देश में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
देहरादून पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत यह एक बड़ी सफलता है। पुलिस द्वारा पूर्व में भी अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है, जिनमें से 8 नागरिकों को फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में जेल भेजा जा चुका है। यह अभियान अवैध प्रवासियों के नेटवर्क को तोड़ने और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
