Connect with us

अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़

चम्पावत से गायब फोन 6 महीने बाद इंग्लैंड में मिला, पुलिस ने ऐसे मंगाया वापस

Published

on

चम्पावत पुलिस ने किया कमाल! 6 महीने पहले पाटी से गायब हुआ मोबाइल इंग्लैंड से वापस मंगाया। जानिए कैसे CEIR पोर्टल की मदद से पुलिस ने सुलझाया यह अनोखा मामला

चम्पावत। जिले में पुलिस ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। अक्सर मोबाइल खो जाने पर लोग उम्मीद छोड़ देते हैं, लेकिन यहां पुलिस ने सात समंदर पार से फोन बरामद किया है। पाटी ब्लॉक से 6 महीने पहले गायब हुआ एक स्मार्टफोन इंग्लैंड (England) से वापस लाया गया है।
यह मामला तब शुरू हुआ जब पाटी विकासखंड के निवासी कमल सिंह ने 15 मई 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कीमती स्मार्टफोन संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। चम्पावत पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सर्विलांस और केंद्र सरकार के CEIR पोर्टल (CEIR System) की मदद ली। ट्रैकिंग के दौरान पुलिस भी हैरान रह गई जब पता चला कि यह फोन भारत में नहीं, बल्कि इंग्लैंड में चल रहा है।
लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस टीम ने इंग्लैंड में फोन इस्तेमाल कर रहे मोहित कालरा नामक व्यक्ति से संपर्क साधा। पुलिस ने उन्हें कानूनी पहलुओं की जानकारी दी और सहयोग की अपील की। अच्छी बात यह रही कि मोहित कालरा ने पुलिस की बात समझी और ईमानदारी दिखाते हुए फोन को कोरियर के माध्यम से वापस चम्पावत पुलिस के पते पर भेज दिया।
शनिवार को चम्पावत के एसपी अजय गणपति (SP Ajay Ganpati) ने यह बरामद फोन कमल सिंह की पत्नी दीपा बोहरा को विधिवत सौंपा। दीपा बोहरा ने बताया कि 6 महीने बीत जाने के कारण उन्होंने फोन मिलने की उम्मीद पूरी तरह छोड़ दी थी। अपना फोन वापस पाकर वह बेहद खुश हैं और उन्होंने पुलिस प्रशासन की जमकर तारीफ की है।
इस सफलता ने चम्पावत पुलिस की कार्यशैली और तकनीक के सही इस्तेमाल पर लोगों का भरोसा और बढ़ा दिया है। कमल सिंह और उनके परिजनों ने पुलिस की इस संवेदनशील और प्रभावी कार्रवाई (Effective Action) के लिए आभार व्यक्त किया है। यह घटना बताती है कि अगर पुलिस ठान ले, तो तकनीक की मदद से दुनिया के किसी भी कोने से अपराधी या सामान को खोजा जा सकता है।

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860