अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़

गुलाबी शरारा को पहले तीन महीने में नहीं मिला रिस्पांस, अब यूट्यूब पर ही 5 करोड़ से अधिक लोग देख चुके वीडियो

15 साल तक शेफ रहे इंदर आर्य का कुमाऊनी गीत मचा रहा धमाल
हल्द्वानी। ठुमक ठुमक, जब हिट छै तू पहाड़ी बाट्यूं मा.. कुमाऊंनी गीत गुलाबी शरारा हर किसी की जुबान पर है। छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं, फिल्मी सितारे व विदेशी तक इस गाने पर ठुमकते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर गाने ने धमाल मचाया है।
छह अगस्त को रिलीज इस गीत को यूट्यूब पर अब तक तक पांच करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। जबकि अकेले इंस्टाग्राम पर ही 40 लाख से अधिक लोग इस पर रील्स बना चुके हैं। उत्तराखंडी गीत का इंटरनेट मीडिया पर शुमार होने वाले गीतों में यह भी शामिल है। अल्मोड़ा के लोक गायक इंदर आर्य का यह गीत आजकल आम से लेकर खास की जुबां पर छाया हुआ है।
इस गीत को गाने वाले लोक गायक इंदर आर्य मूल रूप से अल्मोड़ा के बागपाली गांव से हैं। जितने सुपरहिट गाने देकर इंदर आजकल सबके चहेते बने हैं, उतने ही इंदर सामान्य जीवन जीते हैं, जो कि एक छोटी सी नौकरी कर आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इंदर ने गांव से ही इंटरमीडिएट किया। रोजगार के लिए शहर की ओर रुख किया।
काम की तलाश में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में होटल में 15 वर्ष तक शेफ रहे। एक दिन इंदर ऐसे ही गुनगुना रहे थे तो साथियों ने कहा कि वह काफी अच्छा गाते हैं, इसलिए गायन की दुनिया में आ गए। साथियों की इस प्रेरणा से इंदर ने वर्ष 2018 में सिंगिंग के क्षेत्र में कदम रखा।
ये गीत रहे हैं सुपरहिट
तेरो लहंगा पहला गीत काफी हिट रहा। इंदर के एक के बाद एक गीत को लोगों ने खूब पसंद किया। दैनिक जागरण से बातचीत में इंदर ने बताया कि अब तक वह एकल व युगल 500 से अधिक गीत गा चुके हैं। इसमें हे मधु…, मठु- मठु…, एके 47 हाथ मा…, तेरी मेरी जोड़ी फर्स्ट क्लास.., फोटो तेरी…, नथुली की डोर…, तू लगी रे छै स्वाना…, मेरो लहंगा…, तेरो लहंगा…, बोल हीरा बोल…, मार्डन कुमाऊं.., मुखुड़ी बे चुनरी हटाली रे…, नजर न लागो…, तू मेरी पहाड़न…, जुन्याली रातु मा रायफल छ हाथों मा…, बण जा मेरी जोगयानी… आदि गीत इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हुए। 20 गानों को दो करोड़, 50 गानों को 10-10 लाख से अधिक व्यूज मिले।
इंदर बताते हैं कि बचपन में गुनगुनाते तो थे, लेकिन संगीत में करियर को कभी सोचा नहीं। लेकिन होटल में काम करने के दौरान जब साथियों ने उन्हें प्रेरित किया तब जाकर उन्होंने संगीत के क्षेत्र में कदम रखा। आज सभी का प्यार मिल रहा है। 35 वर्षीय इंदर के घर में माता-पिता के अलावा पत्नी पुष्पा व दो बेटे अनीश व यमन हैं। इंदर के अनुसार उन्हें बच्चों से भी काफी प्यार मिलता है। जब भी कोई कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद घर लौटते हैं तो बच्चे उनके गीतों को लेकर प्रतिक्रिया देते हैं।
अगस्त में रिलीज हुआ गुलाबी शरारा गीत को पहले चार महीने में खास रिस्पांस नहीं मिला, लेकिन पिछले डेढ़ महीने के भीतर यह गीत हर जुबां पर छाया हुआ है। इस गीत को इंदर आर्य ने आवाज दी है, म्यूजिक गंगोलीसाब, प्रोड्यूसर जितेंद्र सिंह रावत, लिरिक्स गिरीश जीना, जबकि राकेश जोशी व नीरू बोरा ने अभिनय किया है।
यूट्यूब के ट्रेंडिंग गानों में शुमार इंदर आर्य का गुलाबी शरारा को अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, शिवांगी जोशी, कॉमेडियन भारती सिंह ने भी डांस किया। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो से लेकर स्कूली बच्चों व जिम में भी युवा इस गाने पर डांस करते नजर आए, जो इंटरनेट मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ।

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी