सबसे पहले आदि कैलास के दर्शन करेंगे, गुंजी में स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत भी करेंगे
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अक्तूबर गुरुवार को अपने कुमाऊं भ्रमण की शुरुआत सीमांत पिथौरागढ़ जिले से करेंगे। सबसे पहले वह यहां आदि कैलास के दर्शन करेंगे। पार्वती कुंड के दर्शन कर पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री चीन सीमा के गांव गुंजी में स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत करेंगे। पीएम 2.38 बजे पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे। जनसभा और करीब 4200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पीएम 4.10 बजे नैनी सैनी से हेलीकॉप्टर से बरेली के लिए रवाना होंगे।
गुरुवार को पीएम मोदी दिल्ली से तड़के उड़ान भरेंगे। वह विशेष विमान से सुबह 6 बजे बरेली स्थित वायुसेना के त्रिशूल एयरबेस पर पहुंचेंगे। बरेली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे। वहां से 6.15 बजे एमआई हेलीकॉप्टर से पीएम और सीएम साथ ही पिथौरागढ़ में आदि कैलास के दर्शन के लिए रवाना होंगे।
पीएम 8.05 बजे ज्योलिंगकांग स्थित सेना के हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 8.20 बजे सड़क मार्ग से पार्वती कुंड के लिए रवाना होंगे। 10 मिनट बाद वहां पहुंचेंगे। वहां पूजा-अर्चना के साथ पीएम आदि कैलास के दर्शन करेंगे। करीब 15 मिनट से अधिक समय तक पीएम वहां रहेंगे। फिर वहां से 9 बजे वापस ज्योलिंगकांग पहुंचेंगे। इसके बाद 9.05 बजे प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से गुंजी के लिए रवाना होंगे और 9.20 बजे वहां पहुंचेंगे। सुबह 9.35 बजे वहां से पीएम सेना की जे एंड के राइफल्स की पोस्ट तक कार से जाएंगे। पीएम यहां पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं गुंजी गांव के निवासियों से बात करेंगे। प्रधानमंत्री 9.45 बजे सेना, आईटीबीपी एवं बीआरओ के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 10.15 बजे वह अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर के लिए रवाना होंगे। 11.15 बजे वहां पहुंचेंगे।
वहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से 1 बजकर 35 मिनट में वापस पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।