हल्द्वानी- नैनीताल पुलिस और एसओजी ने लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि मुखानी पुलिस एवं एसओजी की टीम कल देर रात मुखानी क्षेत्रान्तर्गत जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान धर्मकांटा मार्ग पर एक मकान के पास एक संदिग्ध व्यक्ति कुछ युवक के साथ खड़ा दिखा। पुलिस को देख युवक वहां भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति का पीछा कर कुछ उसको दबोच लिया। तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गैस गोदाम रोड निवासी आरोपी कैलाश शर्मा उर्फ चीमा निवासी ने बताया कि वह स्मैक को हल्द्वानी गांधी नगर से आंनद चन्द्रा नामक व्यक्ति से खरीद कर लाता हैं व हल्द्वानी समते पहाड़ी क्षेत्र में बेचता है। आरोपी की निशानदेही व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आनंद चंद्रा को हल्द्वानी सत्यनारायण गली मदर डेयरी के पास से मोटरसाइकिल संख्या यूके 04 एन 3958 के साथ गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से 12.20 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में मुख्य सप्लायर ने बताया कि वह स्मैक को रुद्रपुर के रहने वाले गुड्डू भाई बियरानी वाले से खरीद कर लाता हैं और हल्द्वानी समते पहाड़ी क्षेत्र में अपने एजेंटो के माध्यम से सप्लाई करता है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस और एसओजी ने लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया
By
Posted on