एसएसपी ने फेसबुक लाइव आकर स्थानीय लोगों से सुझाव मांगे
देहरादून। पुलिस दून में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ऑड-ईवन नंबर की व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल, व्यस्ततम क्षेत्रों में वीकेंड पर इसके लिए स्थानीय लोगों से सुझाव मांगे गए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने रविवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से आम जन से संवाद किया। उन्होंने कहा कि दून में वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा। खासकर वीकेंड के दौरान शहर में जाम की स्थिति रहती है। एसएसपी ने फेसबुक लाइव पर वाहनों के लिए ऑड-ईवन नंबर व्यवस्था की बात रखी। यानी एक दिन ऑड नंबर वाले वाहन चलेंगे, दूसरे दिन ईवन नंबर। उन्होंने कहा कि इसे लागू करने के लिए आम जन, व्यापारी वर्ग, अभिभावकों और स्टेक होल्डर्स के सुझाव जरूरी हैं। सभी सुझावों की समीक्षा और परीक्षण के बाद इस पर निर्णय होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस व्यवस्था में आवश्यक सेवाएं, व्यावसायिक वाहन, अभिभावकों के वाहन, दोपहिया और बाहरी जिले या राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों को छूट दी जाएगी। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र चिह्नित किए जाएंगे, ताकि ऑड-ईवन व्यवस्था लागू सके। इस दौरान एसपी ट्रैफिक सर्वेश चौधरी और सीओ नीरज सेमवाल मौजूद थे। बता दें कि, वीकेंड पर ट्रैफिक की स्थिति और बिगड़ती है
दून में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ऑड-ईवन की व्यवस्था लागू करने की तैयारी में पुलिस
By
Posted on