अल्मोड़ा। आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में एस एस बी स्वयं सेवक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने कहा है कि 9अगस्त को संगठन द्वारा आहुत सी एम आवास कूंच की सभी जनपदों में ब्यापक रूप से तैयारी चल रही है। अल्मोड़ा जनपद के सभी बिकास खंडो से भारी संख्या में गुरिल्ले देहरादून जायेंगे। अल्मोड़ा क्षेत्र से गुरिल्ले 8 अगस्त को अपने क्षेत्रों से रवाना होंगे तथा शायं काठगोदाम में एकत्र होकर ट्रेन/बस से देहरादून को जायेंगे। काठगोदाम में ही कुमाऊं मंडल के अन्य जिलों के गुरिल्लों को भी बुलाया गया है। सल्ट स्याल्दे क्षेत्र के गुरिल्ले रामनगर में एकत्र होकर देहरादून जायेंगे, चंपावत,टनकपुर खटीमा क्षेत्र के गुरिल्ले रूद्रपुर होते हुए सीधे देहरादून को जायेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार 10से 11बजे के बीच देहरादून में दिलाराम चौक, मुख्यमंत्री आवास मार्ग में एकत्र होंगे वहां से 12से एक बजे के बीच मुख्यमंत्री आवास को कूच करेंगे । उन्होंने विज्ञप्ति में बताया कि विगत 17साल से आंदोलनरत गुरिल्ले विगत पूरे वर्ष सरकार से मांगों पर कार्यवाही के लिए विभिन्न स्तरों से प्रयास करते रहे कुछ दिन पूर्व पूरे प्रदेश में जनजागरण यात्रा निकाल कर ,जारी शासनादेशो, उच्च स्तर पर लिए गये निर्णयों पर कार्यवाही की मांग करते रहे तथा सरकार को चेताते रहे, सरकार द्वारा मांगों पर कार्यवाही आगे न बढ़ाने से संगठन ने मुख्यमंत्री आवास कूच का निर्णय लिया है। जिसमें सभी गुरिल्लों से भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है ताकि सरकार पर प्रभावी दबाव बनाया जा सके।
सीएम आवास कूच में गुरिल्लों की व्यापक भागीदारी को लेकर तैयारी जोरों पर: शिवराज बनौला
By
Posted on