42 साल बाद बीसाबजेड में हुई रामलीला की दूसरी वर्षगांठ पिथौरागढ। जिला मुख्यालय से करीब बीस किलोमीटर दूर बीसाबजेड में रामकथा यज्ञ, रामलीला की दूसरी वर्षगांठ स्थानीय देवी देवताओं की पूजा आराधना और पारायण के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। बीसाबजेड में करीब 42 साल बाद पिछले साल से यहां शुरु हुई और बड़ी संख्या में लोगों ने इस यज्ञ में प्रतिभाग किया।
श्री बुद्धेश्वर रामलीला बीसाबजेड कमेटी के अध्यक्ष शिक्षाविद मोहन चंद ने समापन दिवस पर अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि गत वर्ष बिना किसी संसाधन के रामलीला मंचन किया गया लेकिन स्थानीय लोगों और प्रवासियों के निरंतर सहयोग से अब बुद्धेश्वर रामलीला कमेटी सभी संसाधन एकत्र कर चुकी है। बीसा निवासी श्री भीम चन्द ने रामलीला मंच के लिए भूमि दान की जिस पर अब स्थाई भवन निर्माण हो चुका है। इस बार नब्बे प्रतिशत कलाकार बीसाबजेड परिक्षेत्र के थे और अगले वर्ष तक सभी स्थानीय कलाकार यहीं के हैं। उन्होंने बीसाबजेड की बंद पड़ी रामलीला को प्रारंभ करने का बीडा उठाने वाले वरिष्ठ पत्रकार जगदीश कलौनी और रामलीला को रामकथा यज्ञ का स्वरूप प्रदान करने के लिए प्रख्यात कलाकार व शिक्षाविद डाक्टर सीबी जोशी और रामलीला मंचन व स्थल निर्माण समेत सभी गतिविधियों को संचालित करने के लिए विभिन्न लोगों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
पिथौरागढ़ में रामकथा यज्ञ रामलीला का पारायण के साथ समापन
By
Posted on