नैनीताल
रामनगर: पति, ससुर व देवरों ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
रामनगर। बदलते समय में पवित्र रिश्तों को कलंकित करने वाली एक सनसनीखेज घटना रामनगर में सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने पति, ससुर, दो देवरों और नंदोई पर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने मायके पहुंचकर कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामनगर के समीपवर्ती गांव निवासी महिला ने बताया कि उसका विवाह पिछले वर्ष फरवरी में उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर, थाना टांडा क्षेत्र के मोहल्ला गज्जूपुरा निवासी युवक से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह के समय साढ़े तीन लाख रुपये नकद दहेज भी दिया गया था। आरोप है कि इसके बावजूद ससुराल पक्ष दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता रहा।
महिला के अनुसार, दहेज की मांग पूरी न करने पर उत्पीड़न बढ़ गया। इसी वर्ष 5 सितंबर की रात को पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और मारपीट की। इसके बाद उसे बंधक बनाकर रात करीब दो बजे जबरन दुष्कर्म किया गया। महिला का आरोप है कि उसके साथ पति के अलावा ससुर, दो देवर और नंदोई ने भी कई बार जबरन संबंध बनाए। शिकायत करने पर उसे चुप करा दिया गया।
पीड़िता किसी तरह ससुरालियों के चंगुल से निकलकर अपने छह माह के बच्चे के साथ मायके रामनगर पहुंची और पुलिस से मदद मांगी। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि पति, ससुर और दो देवरों पर दहेज उत्पीड़न व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता के बयान दर्ज कराए गए हैं।
