डीएम अनुराधा पाल ने अभियंताओं समेत विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियंताओं को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी
बागेश्वर। समय सीमा के भीतर जिले की सड़कों को गड्ढामुक्त नहीं कर पाने पर डीएम अनुराधा पाल ने सात अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। डीएम ने लोनिवि समेत विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियंताओं को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। साथ ही अग्रिम आदेश तक उनका वेतन रोकने की सिफारिश भी की है। डीएम के सख्त रवैये से अधिकारियों में खलबली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 30 नवंबर तक प्रदेश भर में सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए थे। साथ ही हिदायत दी थी कि यदि समय सीमा के भीतर सड़कों पर यह कार्य नहीं किया गया तो जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सरकार के आदेश के बाद डीएम ने समय सीमा के भीतर सड़कों का निरीक्षण किया। इनमें अधिकतर सड़कों पर गड्ढे मौजूद पाए गए। इस पर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए यह कार्रवाई की।
डीएम ने ईई लोनिवि बागेश्वर धन सिंह कुटियाल, ईई लोनिवि कपकोट अमित कुमार पटेल, ईई लोनिवि रानीखेत महेंद्र कुमार, इकाई प्रभारी पीआईयू ब्रिडकुल गरुड़ मंजीत देशवाल, स्थानिक अभियंता वाप्कोस पीआईयू कपकोट बिशन लाल, ईई पीएम जीएसवाई बागेश्वर विजेंद्र कुमार एवं अमरीश रावत ईई पीएम जीएसवाई कपकोट को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ अग्रिम आदेश तक वेतन पर रोक लगाने की सिफारिश की है। इसकी सूचना संबंधित अभियंताओं के साथ ही सचिव लोनिवि, कुमाऊं कमिश्नर एवं संबंधित अभियंताओं के उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है। डीएम ने बताया कि जब तक उन्हें संबंधित अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के बाद रिपोर्ट नहीं देंगे, तब तक उनके वेतन आहरण पर रोक प्रभावी रहेगी।
बागेश्वर जिले की सड़कों को गड्ढामुक्त नहीं कर पाने पर सात अभियंताओं का वेतन रोकने की सिफारिश
By
Posted on