उत्तराखंड पुलिस

एसटीएफ ने तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया, खटीमा और ऋषिकेश से हुई गिरफ्तारी

आरोपियों से 1 किलो 6 ग्राम स्मैक और 1.500 किलोग्राम चरस बरामद
देहरादून।
उत्तराखंड राज्य में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड ड्रग–फ्री देवभूमि के सपने को साकार करने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ एवम उसकी एएनटीएफ टीम लगातार प्रयासरत है, इसके लिए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री अभिनव कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश अपनी एसटीएफ टीमों के साथ-साथ एएनटीएफ टीम को भी दिए गए हैं। ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई में उत्तराखंड एसटीएफ को आज दो महत्वपूर्ण सफलताएं प्राप्त हुई है। जिनमें उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा दो अलग अलग मामलों में दो अभियुक्तों के कब्जे से भारी व्यावसायिक मात्रा में स्मैक एवं चरस की बरामदगी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल द्वारा पहले मामले की जानकारी देते हुए बताया की पहले मामले में कुमाऊं एसटीएफ की टीम में पुलिस उपाधीक्षक श्री सुमित पांडे एवं निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में कल एस.टी.एफ/एएनटीएफ टीम द्वारा थाना खटीमा पुलिस को साथ लेकर  कार्रवाई करते हुए जनपद उधम सिंह नगर के थाना खटीमा क्षेत्राअंतर्गत 02 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को  गिरफ्तार कर उनके  कब्जे से करीब 01 किग्रा 06 ग्राम अवैध स्मैक की बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया गया कि उन्हें यह स्मैक बरेली से खरीद कर खटीमा में नेपाल की एक पार्टी को बेचना था। नशे के इस नेटवर्क पर एसटीएफ की कुमायूँ टीम एक माह से काम कर रही थी। गिरफ्तार तस्कर बरेली में अलीगंज के रहने वाले हैं और लम्बे समय  से ड्रग की तस्करी कर रहे थे इनके द्वारा बरामद ड्रग बरेली के ही एक बड़े ड्रग डीलर से लायी गयी है जिसकी पूरी जानकारी टीम द्वारा जुटा ली गयी है। जिन पर एसटीएफ आगे कार्य करेगी. एस.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
*कुमाऊं एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो का विवरण-*
1. सगीर अहमद पुत्र कल्लू खां, निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश। उम्र 30 वर्ष ।
2. बाबू पुत्र मुनव्वर, निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश। उम्र 37 वर्ष
*बरामद माल का विवरण-   01 किग्रा 06 ग्राम अवैध स्मैक*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल द्वारा दूसरे मामले की जानकारी देते हुए बताया की निरीक्षक नीरज चौधरी के नेतृत्व में उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत  बस अड्डे स्थित राम तीर्थ टूर एंड ट्रेवल्स के सामने सड़क से अभियुक्त प्रहलाद लाल पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम श्री गांव धोतरी जिला उत्तरकाशी उम्र 34 वर्ष को पिकअप संख्या UK 10 CA 1084  से 1 किलो 500  ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए गिरफ़्तार किया गया। जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया गया की वह चरस अपने गांव धौंतरी से ऋषिकेश बेचने लाया था। अभियुक्त विरोध थाना ऋषिकेश पर एनडीपीएस की उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत  कराया गया है
एएनटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण-
1. प्रहलाद लाल पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम श्री गांव धोतरी जिला उत्तरकाशी
बरामद माल का विवरण-   01 किग्रा 500 ग्राम अवैध चरस–
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल द्वारा बताया कि वैसे तो उत्तराखंड पुलिस एसटीएफ और उसकी एएनटीएफ टीमों द्वारा विगत वर्ष में भी एनडीपीएस के मामलों में काफी अच्छी कार्रवाई की गई है  और आगे भी  इसी तरह के कार्रवाई के लिए प्रयासरत है परंतु अब की बार एसटीएफ द्वारा किसी एक मामले में स्मैक की इतनी भारी मात्रा में बरामदगी गत वर्ष की अपेक्षा रिकॉर्ड दर्ज की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें.
एसटीएफ कुमायूँ युनिट/ एएनटीएफ टीम-
1. निरीक्षक एमपी सिंह
2. उ0 नि0 बृजभूषण गुरुरानी
3. उ0नि0 विपिन जोशी
4. अ0 उ0नि0 प्रकाश भगत
5. मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी
6. मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
7. मुख्य आरक्षी रविंद्र सिंह बिष्ट
8. मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह पापड़ा
थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर पुलिस टीम
1. उ0नि0 प्रियांशु जोशी
2.आरक्षी 276 कमल पाल
3.आरक्षी 336 पूरन सिंह
*एसटीएफ देहरादून युनिट/ एएनटीएफ टीम-*

यह भी पढ़ें 👉  गुर्जर बस्ती में पानी की समस्या को लेकर डीएम से मिले सपा जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी

1-निरीक्षक नीरज चौधरी
2-उ0नि0 सत्येंद्र सिंह
3-हे0 का0 मनमोहन
4-का0 गंभीर सिंह
5-का0 राकेश सिंह
6-उप निरी नवीन डंगवाल थाना ऋषिकेश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा बरामदगी करने वाली टीम को 10 हजार रूपये ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी