हल्द्वानी
जाम में फंसी गर्भवती महिला की सीपीयू ने बचाई जान, पांच मिनट में अस्पताल पहुंचा कर कराया सुरक्षित प्रसव
हल्द्वानी। काठगोदाम-रानीबाग मार्ग पर सोमवार को एक संवेदनशील घटना घटी, जब जाम में फंसी एक गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाने में नैनीताल पुलिस की सीपीयू टीम ने अहम भूमिका निभाई। तेज प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को सीपीयू कर्मियों ने स्पेशल कॉरिडोर बनाकर समय रहते अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने पांच मिनट के भीतर एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया।
जानकारी के अनुसार, भीमताल निवासी बबलू अपनी गर्भवती पत्नी गीता को निजी वाहन से अस्पताल ले जा रहे थे। दोपहर के समय रानीबाग क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम के कारण उनका वाहन फंस गया। इसी दौरान गीता को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। घबराए बबलू ने मौके पर ड्यूटी में तैनात सीपीयू दरोगा बिक्रम सिंह और सिपाही रोहित से मदद की गुहार लगाई।
सीपीयू टीम ने तत्परता दिखाते हुए सरकारी बुलेट से बबलू और गीता के वाहन को एस्कॉर्ट करते हुए स्पेशल कॉरिडोर के तहत अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने के महज पांच मिनट के भीतर गीता ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया।
महिला और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। गीता के परिजनों ने नैनीताल पुलिस और विशेष रूप से सीपीयू टीम का आभार जताया। आमजन भी सीपीयू की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।
