पौड़ी पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद विजिलेंस कोर्ट में पेश किया
देहरादून। शिक्षा विभाग के चर्चित स्टिंग प्रकरण में पौड़ी पुलिस ने फरार चल रहे तत्कालीन मुख्य शिक्षाधिकारी मदन सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पूछताछ के बाद विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया। दून स्थित विजिलेंस कोर्ट से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में सुद्धोवाला स्थित जेल भेजा गया है।
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि साल 2018 में पौड़ी में तैनात शिक्षा अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पौड़ी के तत्कालीन सीईओ मदन सिंह रावत निवासी खेल एंक्लेव बालावाला, पूर्व डीईओ हरेराम यादव और मिनिस्ट्रियल कर्मचारी दिनेश गैरोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। गैरोला को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। रावत और यादव को पुलिस ने नोटिस देकर अपना पक्ष रखने को कहा था। अब तक उनका पक्ष नहीं मिला। पुलिस काफी समय से दोनों अधिकारियों की तलाश कर रही थी। 31 अक्तूबर को आरोपी रावत का शिक्षा विभाग से रिटायरमेंट हुआ। इस दौरान भी वे दून स्थित एससीईआरटी कार्यालय नहीं पहुंचे।
सीओ पौड़ी एसडी नौटियाल के नेतृत्व में एक टीम दून भेजी गई। यहां टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और गुरुवार को विजिलेंस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। आरोपी से रिश्वत के बाबत साक्ष्य जुटाने के लिए दोनों की रिमांड लेने की तैयारी है।
पौड़ी पुलिस ने शिक्षा विभाग के चर्चित स्टिंग प्रकरण में फरार तत्कालीन मुख्य शिक्षाधिकारी मदन सिंह रावत को गिरफ्तार
By
Posted on