हल्द्वानी। पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से साढ़े छह हजार नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
सोमवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि नशे की तस्करी के मामले में एसओजी और वनभूलपुरा पुलिस ने इंदिरा नगर निवासी जैनुल आब्दीन और लाइन नंबर-7 वनभूलपुरा निवासी मो. इकराम को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी ने बताया कि 2 फरवरी को नैनीताल रोड पर स्थित शांतिनगर को जाने वाली गली से जैनुल आब्दीन को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से नशे की 600 गोलियां और 480 कैप्सूल बरामद किए गए। पूछताछ में उसने बताया कि वह गोलियां और कैप्सूल लाइन नंबर-7 में रहने वाले इकराम से खरीद कर लाया था। इसके बाद पुलिस ने इकराम की मोमबत्ती की दुकान में छापा मारकर 960 कैप्सूल व 4500 गोलियां बरामद कीं। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये नगद इनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसआई नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
प्राइवेट बसों से हल्द्वानी पहुंचती है नशे की खेप
गिरोह नशे के कारोबार की सप्लाई में प्राइवेट बसों का इस्तेमाल करते हैं। ठाकुरद्वारा से दवाओं के बैगों के बीच नशीली दवाओं का कार्टून भी बसों से भेज दिया जाता है। पकड़ी गई गोलियां 0.5 एमजी की हैं। बताया जा रहा है कि नशा करने वाले एक साथ तीन-चार गोलियां खा लेते हैं, जिनका असर 24-36 घंटे रहता है। जबकि 0.2 एमजी की आने वाली गोलियां जरूरत के अनुसार डॉक्टर मरीज को लेने को कहता है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
