हल्द्वानी
जसपुर लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, छोटे भाई की मौत
कालाढूंगी। हल्द्वानी से जसपुर लौट रहे दो सगे भाइयों की बाइक को मंगलवार शाम अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में बाइक चला रहे छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना मंगलवार शाम करीब सवा चार बजे की है। भगवानपुर, जसपुर (जिला ऊधमसिंह नगर) निवासी 25 वर्षीय अंकुश अपने छोटे भाई 22 वर्षीय वीरपाल पुत्र राम सिंह के साथ बाइक (संख्या UK 18 T 7088) से हल्द्वानी से जसपुर की ओर लौट रहा था। बैलपड़ाव क्षेत्र में गैबुआ पटवारी चौकी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक चालक वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेजा गया है।
बैलपड़ाव चौकी इंचार्ज कृष्ण गिरी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और घायल का उपचार जारी है। अज्ञात वाहन की पहचान और तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
