देहरादून : उत्तराखंड एसटीएफ और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 50,000 रुपये के इनामी हत्यारे अरविंद यादव को गिरफ्तार किया है। वह पिछले 10 साल से फरार था।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देश पर एसटीएफ ने राज्य में इनामी अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी क्रम में एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
क्या है मामला?
साल 2014 में अरविंद यादव ने रुद्रपुर के संजयनगर खेड़ा में एक महिला की हत्या कर दी थी और शव को प्लास्टिक की टंकी में छिपा दिया था। इस मामले में महिला की मां ने रुद्रपुर कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
कैसे हुआ गिरफ्तार?
एसटीएफ की टीम पिछले कई दिनों से अरविंद यादव की तलाश में जुटी हुई थी। वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था और मोबाइल नंबर भी बदल रहा था। लेकिन एसटीएफ ने उसकी लोकेशन बिहार के शेखपुरा जिले में ट्रेस की और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया।
कौन-कौन शामिल था टीम में?
एसटीएफ की टीम में निरीक्षक एमपी सिंह, उन्नी केजी मठपाल, मुआरक्षी रियाज अख्तर, रविंद्र बिष्ट, संजय कुमार और सुरेंद्र कनवाल शामिल थे। वहीं, रुद्रपुर कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, उन्नी मोहन चंद्र जोशी और कानि 92 ना पु ललित मोहन शामिल थे।
क्या कहा एसएसपी एसटीएफ ने?
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि अरविंद यादव ने अपना नाम बदलकर गौरव रख लिया था और कई राज्यों में छिपकर रह रहा था। पुलिस ने उसके घर की कुर्की कर उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था और 30 दिसंबर, 2017 को उसके सिर पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
उत्तराखंड एसटीएफ का यह अभियान जारी रहेगा।
अरविंद यादव का विवरण:
* नाम: अरविंद यादव
* पिता का नाम: कैलाश यादव
* पता: हनुमानगंज, थाना अरियारी, जनपद शेखपुरा, बिहार
आरोप:
* वर्ष 2014 में रुद्रपुर में एक महिला की हत्या करना
मुकदमा:
* मु0अ0सं0-376/2014, धारा 302,201व120बी भा0द0वि0, थाना रूद्रपुर, जनपद उधमसिंह नगर