नैनीताल और रामनगर में यह रहेगा यातायात प्लान, जीरो जोन और पार्किंग की व्यवस्था
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने मंगलवार को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए रूट प्लान जारी कर दिया है। चुनाव के दौरान हल्द्वानी के अलावा रामनगर और नैनीताल में भी रूट डायवर्ट रहेगा। एसपी यातायात/क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि यह रूट प्लान सुबह सात बजे से शाम को चुनाव समाप्ति तक जारी रहेगा।
नैनीताल रोड स्थित एमबीपीजी कॉलेज में चुनाव के दौरान तिकोनिया से काठगोदाम की ओर जाने वाले सभी वाहन तिकोनिया/भोटिया पड़ाव चौकी के सामने से डायवर्ट होकर रोड के दाहिने भाग से होकर जाएंगे। नैनीताल, भीमताल रोड की ओर से आने वाली बसें नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट होकर गौलापार, गौलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन जाएंगी। वापसी भी इसी मार्ग से होगी। समस्त भारी वाहन छात्रसंघ चुनाव व मतगणना के दौरान नैनीताल रोड में प्रवेश नहीं करेंगे। वहीं महिला डिग्री कॉलेज में चुनाव के दौरान कालाढूंगी रोड की ओर से जाने वाले दोपहिया वाहन कलावती तिराहा से मुखानी पनचक्की रोड को जाएंगे।
पीएनजीपीजी कॉलेज रामनगर में छात्र संघ चुनाव के दौरान लखनपुर से कॉलेज होते हुए कोसी बैराज तक जीरो जोन रहेगा। किंग्डम तिराहा से वाहनों को रानीखेत रोड होकर मोहान भेजा जाएगा। लखनपुर चौराहा से काशीपुर, हल्द्वानी को जाने वाले वाहनों को रानीखेत रोड होकर भेजा जाएगा। सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक किंग्डम तिराहा से लखनपुर चौराहा तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। छात्र-छात्राओं के वाहनों की पार्किंग एमपी इंटर कॉलेज के मैदान में रहेगी।
डीएसबी कॉलेज तल्लीताल नैनीताल में छात्र संघ चुनाव के दौरान छात्रों के दोपहिया वाहनों की पार्किंग कॉलेज परिसर के अन्दर रहेगी। चौपहिया वाहनों की पार्किंग राजभवन गेट के सामने चौड़ी जगह, कैन्टीन परिसर के सामने रहेगी। फांसी गधेरे से राजभवन रोड पूर्णत वन-वे होगी। यदि डीएसबी रोड पर छात्रों एवं उनके वाहनों का दबाव बढ़ता है तो मस्जिद तिराहा से डीएसबी की ओर व राजभवन तिराहा से डीएसबी कॉलेज तक सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबन्धित किया जाएगा।
डिग्री कॉलेज के सामने का क्षेत्र, डिग्री कॉलेज तिराहा से महारानी होटल तिराहा नैनीताल रोड तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। कलावती तिराहा नवाबी रोड से कुल्यालपुरा चौराहा तक जीरो जोन रहेगा। छात्रसंघ चुनाव व मतगणना ड्यूटी में शामिल होने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के वाहन एमबी इंटर कॉलेज के सामने एजुकेशनल ट्रस्ट ग्राउंड में पार्क होंगे। महिला डिग्री कॉलेज के अधिकारी व कर्मचारियों के वाहन रोड के बाई ओर पार्क होंगे।
छात्रसंघ चुनाव के चलते यातायात रुट डायवर्ड, देखकर ही आएं कुमाऊं के इन शहरों के लिए
By
Posted on