हल्द्वानी
नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: 18 बीघा नजूल भूमि कब्जे से मुक्त, 50 करोड़ की जमीन पर लगाया बोर्ड
हल्द्वानी: नगर निगम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बरेली रोड स्थित कब्रिस्तान के पास की 18 बीघा बेशकीमती नजूल भूमि को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त करा लिया। सर्किल रेट के अनुसार इस भूमि की कीमत लगभग पचास करोड़ रुपये आंकी गई है। भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि पर अपना बोर्ड लगा दिया और अवैध निर्माण ढहा दिए।
कार्रवाई के दौरान यहां बने अस्थायी ढांचे, गोदाम और बाउंड्री वाल को जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त किया गया। नगर निगम लगातार नजूल भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटाने का अभियान चला रहा है। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में अवैध कब्जों को रोकने के लिए इन जमीनों की जियोटैगिंग की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कब्जे में ली गई जमीन 1970 से बंद पड़ी एक कत्था फैक्ट्री के लिए किराए पर दी गई थी, जिसका संचालन वर्षों पहले बंद हो चुका है। फैक्ट्री का किराया भी निगम को नहीं दिया गया है। अभियान के दौरान एक व्यक्ति राकेश चौहान ने अधिकारियों को बताया कि उससे जमीन पर कब्जा बनाए रखने के एवज में पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी और उसे लगातार धमकाया जा रहा था।
कार्रवाई के दौरान यहां 14 परिवार कच्चे मकान बनाकर रह रहे पाए गए। नगर निगम ने उनसे आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ताकि वैधता की जांच की जा सके। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस संयुक्त अभियान में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहायक लेखाधिकारी गणेश भट्ट, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी अमोल असवाल समेत निगम और प्रशासन के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
