हल्द्वानी
हल्द्वानी में दो दर्दनाक हादसे: बग्गी चालक को ट्रक ने कुचला, बैंक कर्मी की संदिग्ध मौत
हल्द्वानी। दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना में एक बग्गी चालक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, वहीं दूसरी घटना में एक निजी बैंक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पहली घटना शनिवार रात की है। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के जटपुरा गांव निवासी 55 वर्षीय शाहिद पुत्र अब्दुल नवी हल्द्वानी में घोड़ा बग्गी चलाकर जीविका चला रहे थे। एक माह पूर्व वे रोज़गार की तलाश में हल्द्वानी आए थे और वनभूलपुरा क्षेत्र में एक बगीचे में रह रहे थे। शनिवार रात करीब आठ बजे वे तीनपानी स्थित एक बैंक्वेट हॉल से दूल्हे को लेने के लिए बग्गी लेकर जा रहे थे। बग्गी मोड़ते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनके दोनों पैर कुचल गए। स्थानीय लोग उन्हें एसटीएच अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर रामपुर रवाना हो गए। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश जारी है।
दूसरी घटना रविवार की है। मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया नंबर एक निवासी 47 वर्षीय विक्रम चौबे हल्द्वानी की एक निजी बैंक में कार्यरत थे। रविवार सुबह वे घर से निकले लेकिन देर शाम तक नहीं लौटे। दोपहर में मुखानी क्षेत्र की एक दुकान के पास वह बेहोशी की हालत में मिले। एक टेंपो चालक ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चालक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। एसओ विजय मेहता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विषाक्त पदार्थ सेवन का संदेह है, हालांकि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी।
बैंक कर्मचारी की मौत के बाद उनके घर पर शोक की लहर है। कांग्रेस नेता ललित जोशी ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है।
