हल्द्वानी। देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही अल्मोड़ा की डॉक्टर से एक व्यक्ति ने अभद्रता कर डाली। पिता के सामने डॉक्टर से अपशब्द कहे गए। काठगोदाम स्टेशन पहुंचने पर पीड़िता ने जीआरपी थाने में शिकायत की। घटना देहरादून में होने के कारण काठगोदाम में प्राथमिकी हुई। मगर विवेचना देहरादून जीआरपी को ट्रांसफर कर दी गई है।
जीआरपी थाना काठगोदाम के इंचार्ज नरेश कोहली ने बताया कि महिला डॉक्टर अल्मोड़ा के एक सरकारी अस्पताल में तैनात हैं। सोमवार रात वह देहरादून से पिता के साथ अल्मोड़ा के लिए निकलीं। रात 11:30 बजे देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस की सीट बी-2 कोच में सवार हो गईं। इसी ट्रेन में देहरादून निवासी राजीव शर्मा अपनी पत्नी व बहन के साथ बी-1 कोच में सफर कर रहे थे।
महिला डॉक्टर का आरोप है कि आरोपित राजीव ने उनके कोच में आकर अपने मोबाइल से उनका फोटो खींचा। विरोध किया तो आरोपित ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर बदसलूकी की। वहीं, शोर सुनकर रात में टीटी सीट पर पहुंचे। बातचीत के बाद दोनों पक्ष शांत हो गए। मंगलवार की सुबह ट्रेन जैसे ही काठगोदाम स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन से उतरते समय दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए। इसके बाद महिला डॉक्टर ने जीआरपी थाने में शिकायत की। चौकी इंचार्ज नरेश कोहली ने बताया कि घटना देहरादून से हरिद्वार के बीच की है। तहरीर के आधार पर राजीव शर्मा के विरुद्ध बीएनएस की नई धारा 352 यानी सार्वजनिक स्थान पर अपमानित करने पर प्राथमिकी की है।
काठगोदाम एक्सप्रेस में एसी कोच में सो रही अल्मोड़ा की महिला डॉक्टर की खींची फोटो, मुकदमा दर्ज
By
Posted on