कमल जगाती
नैनीताल- नैनीताल व आसपास सड़क किनारे बिना अनुमति के फ़ूड वैन लगाकर भोजन परोसने वाले वाहनों को नियमों का नहीं करने पर बलपूर्वक खदेड़ दिया गया है। नैनीताल के एस.डी.एम.राहुल साह ने बताया कि कोई भी फूड वैन के मालिक समय देने के बावजूद जरूरी दस्तावेज बनाकर पेश नहीं कर सके जिज़के कारण इन्हें सड़क में व्यवसाय करने की अनुमति नहीं दी गई।
नैनीताल जिलाधिकारी धिराज गर्भयाल के निर्देशों के बाद नैनीताल एस.डी.एम.की अध्यक्षता में परिवहन, पुलिस, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका, खाद्य सुरक्षा और वन विभाग की टीम गठित कर नैनीताल और आसपास के मार्गों पर लगने वाले फूड वैनो का निरीक्षण किया गया था। यहां ज्यादातर फूड वैन बिना अनुमति के
चलती पाई गई। एस.डी.एम.ने ऐसी सभी फूड बैंक संचालकों को नोटिस जारी करते हुए संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा था। इस बीच डी.एम.ने एक विशेष कैंप लगाकर सभी से मानकों को पूरा करने को कहा। इसके बावजूद ज्यादातर फूड वैन मालिक निर्धारित मानक पूर्ण नहीं कर सके।आज पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने इन सभी फ़ूड वैनों को अवैधमन्ते हुए एक विशेष अभियान चलाकर नैनीताल से हल्द्वानी रोड, नैनीताल से भवाली रोड और नैनीताल से कालादूंगी रोड से सभी अवैध रूप से खड़े फूड वैनों को बलपूर्वक हटा दिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस विभा दीक्षित, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आलोक उनियाल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि भट्ट, जिला पंचायत के अधिकारी और एन.एच.अधिकारी शामिल रहे। प्रशासन की तरफ से सभी फूड वैन संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई है कि बिना अनुमति के फूड वैन ना लगाएं। अवैध पाए जाने की दशा में वाहन को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी ।