उधमसिंह नगर
उत्तराखण्ड STF की बड़ी कार्रवाई! 7 अवैध हथियारों के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखण्ड STF ने ऊधमसिंहनगर के गदरपुर में एक बड़े हथियार तस्कर आजाद अली को धर दबोचा है। उसके पास से 7 अवैध तमंचे बरामद हुए। यूपी कनेक्शन की जांच जारी है।
रुद्रपुर। उत्तराखण्ड एसटीएफ (STF) ने ऊधमसिंहनगर जिले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ ने थाना गदरपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस तस्कर के पास से सात अवैध हथियार (तमंचे) बरामद किए गए हैं, जो प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों के लिए लाए जा रहे थे। इस गिरफ्तारी से पुलिस को बड़े आपराधिक नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर कुमाऊं यूनिट की टीम ने यह ऑपरेशन चलाया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आजाद अली (उम्र 32 वर्ष) पुत्र अख्तर अली, निवासी ग्राम कनकता, गदरपुर के रूप में हुई है। एसटीएफ टीम ने उसके कब्जे से 05 तमंचे 315 बोर और 02 तमंचे 12 बोर बरामद किए। यह गिरफ्तारी गदरपुर थाना क्षेत्र से की गई है, जहाँ यह तस्कर अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि पकड़ा गया यह तस्कर लंबे समय से उत्तर प्रदेश (यूपी) से हथियारों की अवैध सप्लाई कर रहा था। पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि वह पहले भी कई बार उत्तराखंड में वेपन की सप्लाई कर चुका है। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी पूर्व में भी दो बार इसी तरह के वेपन सप्लाई के मामले में गदरपुर थाने से जेल जा चुका है। इस जानकारी के बाद मामले में उत्तर प्रदेश कनेक्शन सामने आया है, जिस पर एसटीएफ की टीम आगे जांच कर रही है।
एसटीएफ की इस तत्परता और संयुक्त कार्रवाई से पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया है। गिरफ्तार अपराधी आजाद अली को जिला ऊधमसिंह नगर के थाना गदरपुर में दाखिल कर दिया गया है। उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस ऑपरेशन में निरीक्षक विकास चौधरी, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी सहित कई जाबांज पुलिसकर्मी शामिल थे।
