डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने दिया सम्मान और बधाई
“मिशन ई सुरक्षा चक्र" साइबर डिजिटलाइजेशन प्रोजेक्ट और "मिशन हेल्थ प्रोजेक्ट" को मिला रिकॉग्निशन , प्रेजेंटेशन,जूरी समीक्षा और वोटिंग के बाद प्रोजेक्ट ई सुरक्षा को मिला गुड गवर्नेंस में फाइनल अवार्ड साथ ही मिशन हेल्थ को सेमी फाइनल अवार्ड
हरिद्वार। वर्ष 2003 में स्थापित स्कॉच(skotch) अवार्ड्स डिजिटल,वित्तीय,सामाजिक समावेश में सर्वश्रेष्ठ प्रयासों को कवर करता है। स्कॉच अवॉर्ड्स को भारत का एक सर्वोच्च स्वतंत्र सम्मान माना जाता है जो लोगो,परियोजनाओं,और संस्थानों की पहचान करता है। उपरोक्त अवार्ड्स की जूरी में डोमेन एक्सपर्ट्स को शामिल किया जाता है जिसमे प्रत्येक प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया जाता है साथ ही पब्लिक वोटिंग और एक्सपर्ट्स की राय के बाद निर्णय लिया जाता है