70 साल पुराने रा.प्रा.वि.चमुवा में शिक्षको का अभाव, खण्ड शिक्षा अधिकारी से कई बार गुहार लगा चुके हैं अभिभावक
धौलादेवी (अल्मोड़ा)। सरकार जहां एक ओर उत्तराखण्ड के ग्रामीण अंचलों से पलायन रोकने, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने की बात करती रहती है। वही 70 साल पुराने प्राथमिक विद्यालय चमुवा के नौनिहाल वर्षो से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे है। ऐसा नही है कि यहां छात्र संख्या कम हो या फिर अभिभावकों ने इस समस्या को अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों के सामने नही रखा हो। लेकिन बार बार लिखित और मौखिक रूप से गुहार लगाने के बावजूद रा प्रा वि चमुवा की अनदेखी की जा रही है, जिससे यहां पढ़ने वाले 35 बच्चों की पढ़ाई नही हो पा रही है। पलायन के इस दौर में जहां एक ओर दूर-दराज इलाकों के अधिकतर विद्यालयों में छात्र संख्या नाममात्र की रह गई है और हर विद्यालय में 2-2 अध्यापकों की तैनाती की गई है। वही चमुवा में हमेशा से 50 से अधिक छात्र पढ़ते आ रहे हैं, इसके बावजूद यह विद्यालय एकल अध्यापक के भरोसे चल रहा है। मंगलवार को ग्राम पंचायत चमुवा, खालसा की प्रधान पूजा कार्की के नेतृत्व में अभिभावकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा अत्रेश सयाना से मिला। जिला शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को तुरंत चमुवा में अध्यापक की व्यवस्था करने के आदेश दिए है।
ग्राम प्रधान पूजा कार्की और एसएमसी अध्यक्ष ललिता कार्की ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी से कई बार लिखित और मौखिक रूप से कहा गया, लेकिन उनसे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला । वे बताते हैं कि 3 अप्रैल 2022 को उन्होंने इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी को शिकायत की थी और साथ ही माननीय विधायक जागेश्वर को भी लिखित और मौखिक रूप से अवगत करवाया था। विधायक श्री मोहन सिंह मेहरा ने उसी समय कार्यवाही करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र और फोन के माध्यम से चमुवा में अध्यापक की व्यवस्था के लिए कहा था। लेकिन 4 महीने बीतने के बावजूद चनुवा के बच्चो को अध्यापक नहीं मिल पाया है।
इससे पूर्व विधायक मेहरा के सामने जून माह में गाँव भ्रमण के दौरान भी इस समस्या को रखा गया और तब भी विधायक ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को इस समस्या को जल्द हल करने को कहा था लेकिन आज तक यहां अध्यापक नहीं मिल पाया है। कल ही 17 जुलाई को अभिभावकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जागेश्वर धाम में श्रावण मेले के उदघाटन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी और मुख्य अतिथि माननीय सांसद महोदय अजय टम्टा को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया और संसद टम्टा ने भी अपने सम्बोधन में चमुवा में अध्यापक की कमी को उजागर किया था। यही नहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से यह बात कबूल भी की थी कि विधायक जी के इस सम्बन्ध में 2-3 फोन आ चुके हैं।
आज फिर चमुवा के अभिभावकों का प्रतिनिधि मंडल ग्राम प्रधान पूजा कार्की के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी से मिला। रा.प्रा.वि.चमुवा में जल्द से जल्द अध्यापक की नियुक्ति की मांग की। जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा अत्रेश सयाना ने अभिभावकों की मांग को संज्ञान में लेते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी को जल्द ही अध्यापक की व्यवस्था करने को कहा है।
प्रतिनिधि मंडल में ग्राम प्रधान पूजा कार्की, समाज सेवक हीरा सिंह कार्की, दीवान सिंह कार्की, प्रताप सिंह कार्की, नंदन सिंह कार्की, हरीश सिंह कार्की, नंदन सिंह कार्की, पूरन सिंह कार्की, राजन सिंह कार्की और रेखा कार्की शामिल रहे।