कमल जगाती
नैनीताल- नैनीताल में बदलती डेमोग्रेफी को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर फड़ ठेली, घरेलू सत्यापन, होटल गाइड, वेंडर, रिक्शा/नाव चालको समेत कुल 1400 लोगों का चालान किया और लगभग 3,50,000 रुपये का अर्थदंड वसूला।
एस.एस.पी.के आदेशानुसार बाहरी व्यक्तियो/श्रमिको/किरायदारो का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
नैनीताल नगर में जिला प्रशासन और पुलिस ने टीम गठित कर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया। सत्यापन अभियान प्रक्रिया के दौरान तल्लीताल पुलिस और कोतवाली मल्लीताल ने लगभग 1350 फड़ ठेली, घरेलू सत्यापन, होटल गाइड, वेंडर, रिक्शा/नाव चालको के सत्यापन किए।
पुलिस ने इस अभियान के दौरान चालान करते हुए लगभग 3,50,000 रुपये का अर्थदंड भी वसूला। पुलिस के अनुसार नैनीताल में सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस ने मुनादी कर सभी को सत्यापन कराने के लिए आगाह किया।