खटीमा। सुरई वन रेंज में एक बाघ की मौत हो गई। बाघ की लंबाई 12 फीट और उम्र करीब 14 वर्ष बताई जा रही है। साथ ही बाघ को निमोनिया होने की भी आशंका जताई जा रही है। वहीं बाघ की स्किन डीएनए जांच के लिए देहरादून भेजी जा रही है। जिससे पता चल सके कि मौत आपसी संघर्ष में हुई या निमोनिया से। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर नष्ट कर दिया गया।
बीट वॉचरों ने बताया बुधवार रात सुरई वन रेंज के कंपार्ट 42 में बाघ की दहाड़ की आवाज सुनाई दी। गुरुवार सुबह आवाज आने की दिशा की ओर तलाश की गई तो वहां एक बाघ मरा पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे वन अधिकारी व वनकर्मी बाघ के शव को साल बोझी स्थित गेस्ट हाउस ले आए। जहां पोस्टमार्टम को पहुंचे डॉ. एसके शर्मा ने बताया कि दो बाघों के संघर्ष में बाघ की गर्दन की हड्डी टूटी है। उन्होंने बाघ को निमोनिया होने की भी आशंका जताई है। बाघ का लीवर, स्किन, हार्ड, लंग्स जांच के लिए आईवीआरआई भेजी जा रहा है। कहा, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। रेंजर आरएस मनराल ने बताया कि बाघ की लंबाई 12 फीट और उम्र लगभग 14 वर्ष है। बाघ की स्किन डीएनए जांच को देहरादून भेजी जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद बाघ के शव को नष्ट कर दिया है।
खटीमा के सुरई वन रेंज में बाघ की मौत, निमोनिया की आशंका
By
Posted on