देहरादून। दून से चार साल से फरार 50 हजार रुपये के इनामी आरोपित को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित शोयब रूकानी के खिलाफ रायपुर थाने में नाबालिग किशोरी के अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने में मुकदमा दर्ज है। इनामी अपराधियों की एसटीएफ की यह 51वीं गिरफ्तारी है।
स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आपरेशन प्रहार के तहत फरार इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना रायपुर में पोक्सो एक्ट में दर्ज मुकदमे के फरार इनामी आरोपित शोयब रूकानी को अमरोहा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
आरोपित शोयब रूकानी ने रायपुर क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर उसकी अश्लील फोटो खींचे और फोटो वायरल करने का भय दिखाकर ब्लैकमेल किया। आरोपित ने किशोरी के परिवार को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपये ऐंठ लिए।
पीड़िता के स्वजन की शिकायत पर थाना रायपुर में वर्ष 2019 में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी ने बताया कि विगत चार वर्षों से आरोपित गिरफ्तारी से बच रहा था। कुछ दिन पूर्व एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि पीड़िता की मां को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है। नंबर की जांच करने के साथ ही आरोपित की लोकेशन निकाली गई। जिसमें पता चला कि आरोपित हुलिया बदलकर जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश आने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम विगत छह दिनों से जनपद अमरोहा में डेरा डाले हुई थी, जहां घेराबंदी कर आरोपित को उसके घर सराय कोहना थाना अमरोहा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया।
चार साल से फरार 50 हजार रुपये का इनामी एसटीएफ ने अमरोहा से किया गिरफ्तार
By
Posted on