अल्मोड़ा। विनय किरौला के नेतृत्व में धारा नौला के गणेशीगैर मौहल्ले के दर्जनों परिवार गणेशीगैर में सीवरलाइन निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में पहुँचे।
सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने कहा कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अल्मोडा नगर का वो तबका जो पूरे नगर को स्वच्छ बनाए रखता है,जहाँ के परिवार के लोग पर्यावरण मित्र के रूप में नगर को स्वच्छ रखते है,में सिविर लाइन के अभाव में खुले में शौच करने को मजबूर हो जाते है,पूर्व में भी पूर्वत नगर पालिका अल्मोड़ा सहित प्रशासन से अनेको बार गुहार लगाने के बावजूद अभी तक इस मोहल्ले में सीवर लाइन का निर्माण नही किया गया है जो नगर पालिका/नगर निगम अल्मोडा की इस क्षेत्र के लोगो के प्रति उदासीनता को दिखाता है।
प्रतिनिधि मंडल में आई सुरभी ने कहा कि सीवर लाइन के आभाव में यहां के लोगो ने अपने घरों के अंदर पिट का निर्माण किया है,पिट भर जाने पर पिट के मल-मूत्र को अन्यत्र डालने की कोई व्यवस्था नही है,मजबूरी में महिलाओं-बच्चो सहित लोगो को खुले में शोच के लिए मजबूर हो जाना पड़ता है।
विनय किरौला ने आगे कहा कि अनियमित बस्तियों-जुग्गियों में भी अन्य जगहों में सरकारों द्वारा मानव के रहने के लिए अत्यंत बुनियादी जरूरतों जैसे सीवर लाइन,ड्रेनेज,पीने के साफ पानी की व्यवस्था की जाती है किंतु अल्मोड़ा नगर का दुर्भाग्य है कि कमजोर व असवेदनसील नेतृत्व के कारण गणेशीगैर के लोगो अत्यंत अमानवीय परिस्थितियों में रहने को मजबूर हो गए है जो किसी कीमत पर बर्दाश नही किया जाएगा,जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से हुई वार्ता में उच्च अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जल्द ही इस विकराल समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
वही गणेशीगैर के लोगो ने दो टूक कहा कि यदि जल्द ही उनके क्षेत्र में यदि जल्द ही सीवर लाइन का निर्माण नही किया गया तो वो इस अमानवीय परिस्थितियों के खिलाफ आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम व शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालो में विनय किरौला,विजेंद्र टाक,सुरभी उज्जैनवाल,राधा टाक, अंजली टाक, साक्षी टाक, जगदीश बाल्मीकि,शोभा गौतम, बबिता बाल्मीकि,छोटी बाल्मीकि,सुनीता चुनियाल, राधा टाक, निर्मला टाक, शंकर बिष्ट,प्रदीप गौतम,अक्षित ढिगिया,कार्तिक टाक, प्रशांत उज्जैनवाल,देबू टाक, जयंत उज्जैनवाल,दीक्षा उज्जैनवाल,संतोष बाल्मीकि, माया टाक, नीतू टाक,दीपा टाक आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।