प्रशासन ने चौकसी बरतने के लिए की मॉक ड्रिल, बाढ़ की सूचना फ्लैश होते ही हड़कम्प
हरिद्वार में प्रशासन ने शनिवार को बड़े स्तर पर मॉकड्रिल (पूर्वाभ्यास) कर बाढ़ से निपटने की तैयारियां परखीं। मॉकड्रिल के दौरान सूचना मिली कि गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने से श्यामपुर क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ में 350 लोग फंस गए हैं। जिसके चलते 12 लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत भी हो गई। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, इंसीडेंट रिस्पांश सिस्टम विशेषज्ञ बीबी गणनायक, एनडीआरएफ, गदरपुर 15वीं वाहिनी के कमाण्डेंट सुदेश कुमार के नेतृत्व में पहली बार ऑनलाइन माध्यम से मॉनीटरिंग कर हरिद्वार तहसील के अन्तर्गत श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में मौजूद अफसरों-कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।
मॉकड्रिल के अन्तर्गत मौसम विभाग ने पूर्व में भारी वर्षा होने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव की स्थिति पैदा होने की चेतावनी दी गयी थी। मॉकड्रिल के अन्तर्गत अचानक भारी वर्षा होने से आपदा प्रबन्धन कंट्रोल रूम को 12 बजकर 35 मिनट पर सूचना मिली कि हरिद्वार तहसील के अन्तर्गत श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में भारी बाढ़ आ गयी है। इस सूचना को तुरन्त आपदा प्रबन्धन विभाग ने जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों को देने के साथ ही वायरलेस के माध्यम से सभी जगह प्रसारित कराया। क्षेत्रवासियों से अपील की गई वे बिना घबराए सुरक्षित स्थानों पर जाएं।