बच्चे का क्षत-विक्षत शव घर से दूर झाड़ियों में मिला, घटना के बाद गांव-परिवार में कोहराम
देहरादून। दून के राजपुर स्थित सिंगली गांव में मंगलवार रात एक गुलदार घर के बरामदे से तीन साल के मासूम को उठा ले गया। बच्चे का क्षत-विक्षत शव बुधवार तड़के घर से करीब सौ मीटर दूर झाड़ियों में मिला। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। इकलौते बच्चे को खोने के बाद मां पूरी तरह बेसुध है।
पुलिस को मंगलवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि सिंगली गांव में गुलदार एक बच्चे को उठा ले गया है। पुलिस की कई टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं। रायपुर वन रेंज की टीम व क्यूआरटी भी मौके पर पहुंचीं। पूछताछ में पता चला कि गुलदार सिंगली गांव निवासी अरुण के बेटे अयांश को उठा ले गया। घर के बरामदे में हुई इस घटना के वक्त मां वहीं मौजूद थी। वन विभाग और पुलिस की टीमों ने आसपास के जंगल में बच्चे की तलाश की, पर अंधेरे के चलते कुछ पता नहीं चला। रातभर टीमें कांबिंग में लगी रहीं।
रेंजर राकेश नेगी ने बताया कि तड़के चार बजे बच्चे का क्षत-विक्षत शव घर से करीब सौ मीटर दूर झाड़ियों में मिला। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं गुलदार की तलाश में गश्त जारी है। रेंजर नेगी ने बताया कि कुत्तों का पीछा करते हुए गुलदार गांव में आ गया होगा। डीएफओ मसूरी वैभव कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सिंगली गांव में गुलदार घर के बरामदे से तीन साल के मासूम को उठा ले गया
By
Posted on