देहरादून – उत्तराखंड में मौसम ने पश्चिम विक्षोभके चलते तीव्र गति से करवट बदल ली है, मौसम विभाग के पूर्वानुमान से अगले 5 दिनों तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का प्रकोप रहने वाला है, मौसम विभाग के अनुसार 24 तारीख को प्रदेश के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली जिले में भारी बर्फबारी होने का अनुमान है वही प्रदेश के बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों में भी बर्फबारी होगी। वही प्रदेश के शेष जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि होना का अनुमान है।
इसके साथ ही उत्तराखण्ड के शेष जिलों में उंचाई वाले स्थानो पर बर्फबारी और निचले जगहों पर आंधी के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अति आवश्यक होने पर ही पहाड़ों की यात्रा पर निकलने का सुझाव दिया गया है अन्यथा बर्फवारी में फंसने का अंदेशा जताया है।