हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य ने नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट से अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।
आर्य का कहना है कि उन्होंने हमेशा पार्टी और नेतृत्व का सम्मान किया है। कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता लगातार उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। ऐसे में यदि हाईकमान कहेगा तो वह निश्चित रूप से एक कार्यकर्ता के रूप में निर्देशों का पालन करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट किसे चुनाव लड़ाया जाएगा? कांग्रेस इस सवाल से अब तक बचती नजर आ रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भी किसी एक नाम को अब तक तवज्जो न देते हुए सीट के कई दावेदार बताए हैं। वहीं, खुद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी कई बार ये बयान दे चुके हैं कि वह लोकसभा चुनाव की दौड़ में नहीं हैं। शनिवार को उन्होंने एकाएक पत्रकार वार्ता बुलाकर चुनाव लड़ने की इच्छा जता दी। हालांकि उनका कहना था कि कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता, यहां तक कि ऊधमसिंह नगर के कई वरिष्ठ साथी उनसे लगातार नैनीताल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व का आदेश उनके लिए सर्वोपरि है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट से की दावेदारी
By
Posted on