कनखल थाने का घेराव कर आचार्य महामंडलेश्वर रहे पुण्यानंद गिरी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
हरिद्वार। पश्चिम बंगाल में धार्मिंक आयोजन के दौरान ब्राह्मण के बारे में गलत टिप्पणी करने से कुंभनगरी में समाज का गुस्सा फूट पड़ा।
कनखल थाने का घेराव कर ब्राह्मण समाज ने विवादित बोल वाले आचार्य महामंडलेश्वर रहे पुण्यानंद गिरी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उनके सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया। कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने पंडित अधीर कौशिक की तहरीर पर पुण्यानंद गिरी के खिलाफ जाति विशेष टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि की है। पश्चिम बंगाल के श्रीदक्षिणमूर्ति मठ, 24 परगना में भागवत कथा दौरान पुण्यानंद गिरी ने विवादित बयान दिया। बयान से ब्राह्मण समाज में आक्रोशित हो गया। शुक्रवार को कनखल के झंडा चौक पर विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में ब्राह्मण समाज के लोग एकत्र हुए। जहां से जुलूस निकालते हुए कनखल थाना कैंपस पहुंचे। जुलूस में मुख्य रूप से श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी और नगर विधायक मदन कौशिक समेत कई संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।
गुस्साए लोगों ने कैंपस में हंगामा करते हुए पुण्यानंद गिरी पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि बयान पर पुण्यानंद गिरी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उनके खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं।