एक आरोपी गिरफ्तार, निवेश के नाम पर एक महिला से 37 लाख रुपये की ऑनलाईन की थी धोखाधडी
देहरादून। एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें देहरादून निवासी शिकायतकर्ता के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को SBI smart wealth builder policy का कर्मचारी बताकर पालिसी खुलवाने व खुलवाकर उसको गलत बताकर ठीक कराने के नाम पर व पालिसी की यूनिट वैल्यू पर अनेक लाभ का लालच देकर अलग-अलग तिथियो मे विभिन्न खातों में कुल 36,99,084.36/-रुपये (छत्तीस लाख निन्यानवे हजार चौरासी रुपये व छत्तीस पैसे) जमा कराकर धोखाधडी की गयी है। उक्त शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 01/24 धारा 420,120 बी भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियोग की विवेचना विवेचना साइबर थाने में नियुक्त अपर उप निरीक्षक सुनील भट्ट*के सुपुर्द की गयी।
अभियोग में अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गठित टीम द्वारा घटना में तकनीकी विश्लेषण से प्रकाश में आये अभियुक्त महेश कुमार वर्मा पुत्र कमला देवी पिता का नाम शिवकुमार निवासी भूपगंज बाजार, रुकनपुर, पो0 व थाना पयागपुर, जनपद बहराईच उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष को बहराईच उ0प्र0 से किया गिरफ्तार।
अपराध का तरीकाः अभियुक्त द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आम जनता को उनकी मेहनत की गाढी कमाई को ठगने के लिये उन्हें विश्वास में लेकर पॉलिसी खुलवाने व खुलवाकर उसको गलत बताकर ठीक कराने के नाम पर व पालिसी की यूनिट वैल्यू पर अनेक लाभ का प्रलोभन दिये जाने के नाम पर धोखाधडी की गयी तथा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है । अभियुक्तगण द्वारा उक्त कार्य हेतु विभिन्न मोबाईल हैण्डसेट, सिम कार्ड व फर्जी बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है। कुछ पीडितों से एक मोबाईल फोन, सिम कार्ड व बैंक खाते का प्रयोग कर धोखाधड़ी करने के बाद इनके द्वारा नये सिम, मोबाईल हैण्डसैट व बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- महेश कुमार वर्मा पुत्र कमला देवी पिता का नाम शिवकुमार निवासी भूपगंज बाजार, रुकनपुर, पो0 व थाना पयागपुर, जनपद बहराईच उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष
कुल बरामदगी-
1- 01 मोबाईल फोन मय 02 सिम कार्ड।
2- 01 आधार कार्ड।
3- 01 पैन कार्ड।
4- 01 एटीएम कार्ड।
पुलिस टीमः-
1- अपर उप निरीक्षक सुनील भट्ट
2- कॉन्स0 महेश उनियाल
3- कॉन्स0 सोहन बडोनी
एसटीएफ ने पॉलिसी व निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
By
Posted on