उत्तराखंड पुलिस

देहरादून में पकड़ा गया अवैध टेलीफोन एक्सचेंज, यहां से विदेशी नंबरों से दी जाती थी धमकी

एक्सचेंज से बांदा जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी देने की जांच के बाद खुलासे से पुलिस भी दंग
देहरादून।
बांदा जेल अधीक्षक को विदेशी नम्बर से धमकी दिये जाने की घटना के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो देहरादून में एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा हुआ। इसी एक्सचेंज से कॉल कर बांदा जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस पूरे मामले में चायना का कनेक्शन भी सामने आया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा प्रकरण की जानकारी देते हुये बताया कि दिनॉक 29.03.2024 को उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा कारागार के जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक बांदा उ०प्र० को देहरादून के लैण्डलाईन नम्बर 0135-2613492 से उन्हें जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में मु०अ०स०-237/2024 धारा 504/507 भादवि थाना कोतवाली नगर जिला बांदा उ०प्र० में पंजीकृत हुआ था।

चूंकि यह लैण्ड लाईन नम्बर देहरादून जनपद से सम्बन्धित था उक्त प्रकरण में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं डी०ओ०टी०, भारत सरकार द्वारा जानकारी एस०टी०एफ० से साझा की गई। जिस पर एस०टी०एफ०, उत्तराखण्ड द्वारा उक्त लैण्डलाईन नम्बर की तहकीकात की गई तो यह नम्बर स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सोल्यूशन प्रा०लि०, एमएम टावर के नाम से पंजीकृत पाया गया। उक्त पते पर जाकर इस लैण्ड लाईन नम्बर के मालिक के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। जिस पर एस०टी०एफ० टीम द्वारा मैनुवल सूचना एवं पूर्व में जेल भेजे गये साईबर ठगों की जानकारी की गई।

गोपनीय जानकारी मिली कि अनुराग गुप्ता पुत्र कमल गुप्ता निवासी 18 संगम बिहार जीएमएस रोड़ थाना बसंत बिहार दे०दून हाल निवासी मन्न० 11 प्रिय लोक कालोनी सेवला कला थाना पटेल नगर दे०दून द्वारा “स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सोल्यूशन प्रा०लि०” कम्पनी के नाम से करीब 500 नम्बर लिये है जिनसे वह विदेशो की कॉल को इन्टरनेट पर मंगाकर भारतीय मोबाईल नम्बरो पर डायवर्ट कराता है और यह कार्य बहुत की गोपनीय तरीके से कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ व चंपावत के लिए हेली कॉप्टर सेवा शुरू

एस०टी०एफ० टीम द्वारा उसके पते की सटीक जानकारी करते हुये जी०एम०एस० रोड, एमएम टावर के द्वितीय तल पर छापा मारा और अनुराग गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त ने अपनी कम्पनी स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सोल्यूशन प्रा०लि० का बोर्ड ना लगाकर अपनी पहचान छिपाने के लिये बाहर Vikrant Food Company and Doon webbed Service के नाम से दो फ्लैक्सी बोर्ड लगाये हुये है तथा कार्यालय के अन्दर उक्त व्यक्ति द्वारा छिपकर कॉल एक्सचेन्ज सैटअप स्थापित किया हुआ था एवं इस एक्सचेन्ज सैट के लिये उसने बी०एस०एन० एल० से 500 लैण्डलाईन नम्बर का एस०आई०पी० कनेक्शन एवं इन्टरवेव टेक्नोलोजी से इन्टरनेट का कनेक्शन लिया हुआ था। मौके पर डी०ओ०टी० टीम भी तकनीकी सहयोग हेतु मौजुद रहीं। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना बसन्त विहार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त अनुराग गुप्ता द्वारा बताया गया कि उसने यहां पर एक सर्वर सैटअप किया है। यहां से वह विदेश से प्राप्त वीओआईपी काल को लैण्डलाइन / मोबाईल नम्बर पर रूट कराता हूँ, जिसकी एवज में मुझको चायना से कमीशन मिलता है। वर्ष 2015 में मेरे द्वारा चायना टेलीकाम कम्पनी जो चायना में स्थित है उसमें वेल्यू एडिट सर्विस का कार्य किया गया था जहां से मेरी जान पहचान एमेंडा नामक महिला से हुई थी जो स्नो फ्लाई आनलाईन कम्पनी को संचालित करती थी और मेरी उससे आये दिन स्काईप एप्प पर और नार्मल आईएसडी काल के माध्यम से बातचित होती रहती थी।
उसने बताया था कि मैं जो इन्टरनेट के माध्यम से इंटरनेशनल काल आपको भेजूंगी उसको आप लोकल काल में परिवर्तित कर इण्डिया एंव अन्य विदेशी स्थानों पर भेजना है। यह एक अवैध कार्य है इसके एवज में आपको लाखों रूपये डालर के रूप में मिलेंगे में पैसे कमाने के लालच में उसकी बातों में आ गया था। फिर मैंने माह अगस्त 2023 से दिसम्बर 2023 तक जीओ कम्पनी से नम्बर एंव नेट लिया था किन्तु जीओ कम्पनी को मेरे इस अवैध कार्य की जानकारी होने पर उन्होंने मेरा कनेक्शन काट दिया था। इसके बाद मेरे द्वारा माह दिसम्बर 2023 में बीएसएनएल कम्पनी से सबसे पहले पीआरआई लाइन और एक राउटर लिया था।
यह लाईन चायना, हांगकांग, सिंगापुर मकाउ में स्नो फ्लाई आनलाईन कम्पनी से प्राप्त काल को कस्टमर तक भेजने के लिये लिया था। इस कार्य के लिये मैंने कुल 500 नम्बर लिये गये है जो प्रकरण जनपद बांदा में घटित हुआ था उसमें मेरी कम्पनी का सर्वर का प्रयोग किया गय था, जो कि कनाडा से एक मोबाईल नम्बर से मेरे सर्वर पर आया था। जिसको मैंने जेल अधीक्षक के नम्बर पर डायवर्ट कर दिया गया था। उक्त अभियुक्त पूर्व में इसी प्रकार के प्रकरण में जनपद सोनीपत, हरियाणा तथा बिहार से जेल जा चुका है।
बरामदगी:-02 लैपटाप, 02 सर्वर, 02 सीपीयू, 01 मोनिटर, 02 मीडिया कन्वर्टर, 01 लाईन स्विच, 03 माडम. 07 जार्च व कनेक्टिंग तार, 01 प्रिंटर तथा 01 मोबाईल फोन

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी